IND vs PAK Match: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद गिरते-पढ़ते भारतीय टीम के सामने 242 रनों का टारगेट सेट किया.
मगर इसी बीच पाकिस्तान देश से एक शख्स ने बड़ा इनाम घोषित कर दिया. इस फैन ने कहा कि यदि पाकिस्तानी टीम इस मैच में किसी भी तरह से भारत को हराती है, तो उसे बतौर इनाम एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे.
सिंध के गवर्नर ने किया यह ऐलान
बता दें कि यह फैन कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान में सिंध के गवर्नर मोहम्मद कामरान खान टसोरी ने किया है. यह गवर्नर इस समय लंदन में रहते हैं. वहीं से वो यह मैच देख रहे हैं और उन्होंने यह ऐलान भी कर दिया.
टसोरी ने कहा कि अगर भारतीय टीम को 23 फरवरी के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम हरा देती है तो मैं उन्हें 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपए दूंगा. मैं फिलहाल लंदन में हूं और मेरी दुआएं पाकिस्तान के साथ हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे पूरी टीम पर भरोसा है. अगर पाकिस्तान की टीम जीतती है तो मैं उन्हें 1 करोड़ रुपए दूंगा. पूरा देश उनके लिए दुआ कर रहा है.'
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था भारत को हराना पाकिस्तान का असली चैलेंज है. हमारी टीम बेहद अच्छी है और उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया है. लेकिन अब असली काम बस हमें चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है और भारत को हराना है. पूरा देश टीम के साथ खड़ा है.
मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), इमाम उल हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.