India Vs New Zealand, Bengaluru Weather Forecast: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज (16 अक्टूबर) होने वाला है. पहला मैच आज से ही बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह 9.30 से खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी है.
कोच गंभीर ने मैच से दो दिन पहले ही अपने बयान में साफ संकेत दिए हैं कि मुकाबले के दौरान चाहे बारिश हो या फिर तूफान आए. हर हाल में भारतीय टीम मैच जीतने के इरादे से ही उतरेगी. इसके लिए पुरानी चाल चलनी पड़ी तो चलेंगे. यदि ऐसा होता है तो कीवी टीम की लंका लगना तय है.
जसप्रीत बुमराह IN, कौन होगा OUT? न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11
दरअसल, बेंगलुरु टेस्ट के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. यानी बारिश की भारी आशंका है. यदि ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा. ऐसा ही कुछ समीकरण बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी बना था. तब मैच के शुरुआती 3 दिन बारिश से धुल गए थे.
बांग्लादेश को 2 दिन में किया था चारों खाने चित
पहले 3 दिन में सिर्फ 35 ओवरों का खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे. चौथे दिन खेल शुरू हुआ तो गंभीर की कोचिंग वाली भारतीय टीम ने एक अलग ही चाल चली और अपना पूरा गेम ही बदल दिया. भारतीय टीम के पास कानपुर टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दो दिनों का ही समय था. इन्हीं दो दिनों में बांग्लादेश को 2 पारियों में समेटना था. साथ ही खुद भी दमदार बल्लेबाजी करनी थी.
भारतीय टीम ने किया भी वैसा ही. बांग्लादेश टीम ने 3 विकेट पर 107 रनों से आगे खेलना शुरू किया और इसी दिन 233 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. मैच के आखिरी यानी पांचवें दिन बांग्लादेश ने इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और लंच से ठीक एक बॉल पहले ही 146 रनों पर सिमट गई.
इस तरह भारतीय टीम को 90 रनों का टारगेट मिला, जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने टी-ब्रेक से पहले ही 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस तरह कानपुर टेस्ट में बारिश, गीला मैदान और बांग्लादेशी टाइगर्स सभी को भारतीय टीम ने दो दिन में एक साथ चित किया.
गंभीर ने साफ शब्दों में न्यूजीलैंड को दी वॉर्निंग
बेंगलुरु टेस्ट से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (14 अक्टूबर) को एक बयान देते हुए न्यूजीलैंड टीम को साफ शब्दों में वॉर्निंग दी है. गंभीर ने संकेत दिए कि यदि बारिश जैसी स्थिति बनेगी तो भारतीय टीम वही रणनीति अपनाएगी जो बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अपनाई थी.
गंभीर ने यह स्पष्ट किया कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगाएंगे, क्योंकि जितना अधिक जोखिम लिया जाएगा उतना ही फायदा भी होगा. उन्होंने कीवी टीम को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि भारतीय टीम में एक दिन में 400 से 500 रन बनाने का दम है.
कोच ने कहा था, 'हमें उन पर लगाम लगाने की क्या जरूरत है.अगर वह नैसर्गिक क्रिकेट खेल सकते हैं, अगर वह एक दिन में 400 से 500 रन बना सकते हैं तो इसमें क्या गलत है. हम जितना अधिक जोखिम उतना फायदा, जितना जोखिम उतनी असफलता की संभावना का रवैया जारी रखेंगे.'
बुधवार को बेंगलुरु में मौसम का मिजाज
Accuweather.com के मुताबिक बेंगलुरु में बुधवार (16 अक्टूबर) को बारिश की आशंका 41 प्रतिशत तक रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. हवाओं की गति 32 km/h तक रहेगी.
यदि Accuweather की मानें तो मैच के तीसरे दिन यानी 18 अक्टूबर को सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका है. इस दिन 67 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है. जबकि मैच के बाकी दिन बारिश की आशंका 40 प्रतिशत तक या इससे कम की ही रहेगी. यह एक राहत वाली बात है. ऐसे में खेल पूरा होने की संभावना काफी हद तक रहेगी.
बेंगलुरु में 16 से 20 अक्टूबर तक बारिश का हाल
तारीख: बारिश की आशंका
16 अक्टूबर: 41%
17 अक्टूबर: 40%
18 अक्टूबर: 67%
19 अक्टूबर: 25%
20 अक्टूबर: 40%
टेस्ट सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.