scorecardresearch
 

IND vs ENG Test: एजबेस्टन टेस्ट के लिए बेताब विराट कोहली, जडेजा के साथ पहुंचे स्टेडियम और...

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. पिछले साल खेली गई इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.

Advertisement
X
Virat Kohli and Ravindra Jadeja (Twitter)
Virat Kohli and Ravindra Jadeja (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट आज से
  • बुमराह की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली

IND vs ENG Test: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले ढाई साल से बड़े स्कोर के लिए तरस रहे हैं. उन्हें अब शुक्रवार (1 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेलना है. इसके लिए कोहली काफी बेताब नजर आ रहे हैं. इस मैच में कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद है.

विराट कोहली ने खुद एक फोटो शेयर करते हुए संकेत दिया है कि वह अब इस मैच का और इंतजार नहीं कर सकते. कोहली इस फोटो में एजबेस्टन स्टेडियन के ट्रैक पर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कोहली ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें उनके साथ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एजबेस्टन टेस्ट में दौड़ लगाते हुए!

कोहली की कप्तानी में हुआ था सीरीज का आगाज

बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना मामलों के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. पिछले साल इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान थे.

Advertisement

बुमराह की कप्तानी में होगा सीरीज का अंत

इसी साल यानी 2022 के शुरुआत में कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उनके बाद रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई. इस दौरे पर रोहित भी आए, मगर वह कोरोना पॉजिटिव आने के कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए. यही वजह है कि रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई. ऐसे में अब बुमराह की कप्तानी में सीरीज का अंत होगा.

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

 

Advertisement
Advertisement