टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच पारी और 76 रनों से हार गई है. लीड्स में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. पहली पारी में 78 रनों पर सिमटने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 278 रन बना पाई.
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पिछले कुछ सीरीज से लगातार खराब प्रदर्शन करता आया है. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों से सजा ये बल्लेबाजी क्रम टीम को योगदान देने में नाकाम रहा है. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने लीड्स में अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं लेकिन रहाणे का खराब दौर तो थमने का नाम नहीं ले रहा है.
रहाणे विदेशी पिचों पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों के तौर पर जाने जाते रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ दौरों पर उनका बल्ला खामोश रहा है. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक को छोड़ दें तो उन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है.
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज की 6 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी तब वह 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इस मैच की पहली पारी में भी वह सस्ते में आउट हो गए थे. उन्होंने सिर्फ 18 रन बनाया था.
इन प्रदर्शन को देखते हुए रहाणे के टीम में बने रहने पर सवाल उठने लगे हैं. क्या कोई खिलाड़ी उपकप्तान होने के नाते ही टीम में बना रह सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को कड़े फैसले लेने होंगे. इन फैसलों में रहाणे को बाहर का रास्ता दिखाना भी शामिल हो सकता है.
रहाणे अगर टीम से बाहर होते हैं तो उसके बाद उनका वापसी करना भी मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि बेंच पर सूर्यकुमार यादव, हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज बैठे हुए हैं. वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. रहाणे 33 साल के हो चुके हैं और वह सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हैं. ऐसे में टीम में उनका वापसी करना मुश्किल होगा. हो सकता है कि ये उनके करियर की आखिरी सीरीज भी हो.
हनुमा विहारी या सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
रहाणे की जगह टीम में हनुमा विहारी या सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है. ये दोनों ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. हनुमा विहारी ने सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने मे अहम भूमिका निभाई थी. इस मैच के दौरान वह घायल हो गए थे और तब से उनको अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है.
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वह वनडे और टी20 में अच्छा खेलते आए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी.