scorecardresearch
 

India Tour of England: शार्दुल ठाकुर ने लीड्स टेस्ट के लिए ठोका दावा... अपने ही गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, जड़ा तूफानी शतक

शार्दुल ठाकुर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. शार्दुल को उसके बाद से भारतीय टीम में अपनी बारी का इंतजार है.

Advertisement
X
Shardul Thakur (AP/PTI Photo)
Shardul Thakur (AP/PTI Photo)

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड पर इंट्रा स्क्वॉड मैच (आपस में मुकाबला) खेला. इंडिया और इंडिया-ए का यह मुकाबला बंद दरवाजों में खेला गया. मुकाबला चार दिनों तक चलना था, लेकिन इसे तीसरे दिन ही खत्म करने का फैसला लिया गया. अब भारतीय खिलाड़ी 16 जून को रेस्ट करेंगे, जबकि अगले दिन लीड्स के लिए रवाना होंगे, जहां पहला टेस्ट खेला जाना है.

शार्दुल ने दिखाया फॉर्म, क्या पहले टेस्ट में मिलेगा चांस?

इंट्रा स्क्वॉड मैच के तीसरे दिन (15 जून) शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. शार्दुल ने इंडिया-ए के लिए तूफानी बैटिंग करते हुए महज 68 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए. वहीं शार्दुल ने इस मुकाबले में चार विकेट भी झटके थे. शार्दुल ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर लीड्स टेस्ट के लिए अपना दावा ठोका है. शार्दुल बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. देखना होगा कि उन्हें पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलती है. शार्दुल को यदि प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर रहना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: नीतीश रेड्डी या शार्दुल ठाकुर... पहले टेस्ट में किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका, समझें पूरा गणित

Advertisement

शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए अबतक 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने के अलावा 729 रन बनाए है. 'लॉर्ड' शार्दुल ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. शार्दुल को उसके बाद से भारतीय टीम अपनी बारी का इंतजार है.

इंट्रा स्क्वॉड मैच में सरफराज खान ने भी शतकीय पारी खेली. सरफराज को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. सरफराज ने इंडिया-ए के लिए 76 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस मैच में इंडिया-ए के लिए साई सुदर्शन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 38 रनों का योगदान दिया. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. बता दें कि इस इंट्रा स्क्वॉड मैच के पहले दिन केएल राहुल और भारतीय कप्तान शुभमन गिल अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे थे.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. 

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement