scorecardresearch
 

जो रूट ने शतक जड़कर रचा इतिहास, पोटिंग-संगकारा पीछे छूटे, हैरी ब्रूक ने भी बनाए खास रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक और जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से रनचेज में शतकीय पारियां खेलीं. इस दौरान जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई.

Advertisement
X
ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़े शतक  (Photo: Getty Images)
ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़े शतक (Photo: Getty Images)

भारतीय टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में जो रूट और हैरी ब्रूक ने यादगार प्रदर्शन किया. दोनों ने इंग्लैड की ओर से रनचेज में शतकीय पारियां खेलीं. जो रूट ने 12 चौके की मदद से 152 गेंदों पर 105 रन बनाए रूट के टेस्ट करियर का ये 39वां शतक रहा. रूट अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाजी की सूची में कुमार संगकारा को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं.

यह जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 13वां शतक रहा. साथ ही ओवरऑल इस टीम के विरुद्ध इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां शतक रहा, जो स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं.

सर्वाधिक टेस्ट शतक
51- सचिन तेंदुलकर (भारत)
45- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
41- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
39*- जो रूट (इंग्लैंड)
38- कुमार संगकारा (श्रीलंका)

जो रूट का घर पर ये 24वां टेस्ट शतक रहा. घर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में जो रूट अब टॉप पर आ चुके हैं. रूट ने रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया, जिन्होंने अपने घर में 23-23 टेस्ट शतक जड़े थे.

ऐसा तीसरी बार हुआ है जब जो रूट ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. वो ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. साथ ही ऐसा 16वीं बार हुआ है, जब जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने घर में टेस्ट पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. इस मामले में जो रूट केवल डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं.

Advertisement

भारत के खिलाफ सर्वाधिक बार टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन
3 - जो रूट (इंग्लैंड)
2- एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
2 - जहीर अब्बास (पाकिस्तान)
2- यूनुस खान (पाकिस्तान)
2- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
2- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

घरेलू टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर (एक टीम के खिलाफ)
17- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
16- हर्बी टेलर (साउथ अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड
16- जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत

सर्वाधिक टेस्ट शतक (एक टीम के खिलाफ)
19 - डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
13 - सुनील गावस्कर (भारत) बनाम वेस्टइंडीज
13 - जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत**
12 - जैक हॉब्स (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
12 - स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड

हैरी ब्रूक की बात करें तो उन्होंने 14 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 111 रन बनाए. ब्रूक ने इस दौरान 98 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 113.27 रहा. हैरी ब्रूक ने 91 गेंदों पर शतक बनाया. भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में किसी इंग्लिश बल्लेबाज का ये तीसरा सबसे तेज शतक रहा. जेमी स्मिथ (80 गेंद) और बेन डकेट (88 गेंद) इस मामले में ब्रूक से आगे हैं.

जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई. यह भारत के खिलाफ चौथी पारी में इंग्लैंड की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले जो रूट और जॉन बेयरस्टो ने 2022 में एजबेस्टन टेस्ट मैच में रनचेज में 269* रन जोड़े थे.

Advertisement

भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़ी पार्टनरशिप
269*- जॉनी बेयरस्टो और जो रूट (इंग्लैंड), एजबेस्टन, 2022
216- रॉय डायस और दलीप मेंडिस (श्रीलंका), कैंडी, 1985
205- एबी डिविलियर्स & फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका), जोसफ, 2013
195- हैरी ब्रूक & जो रूट (इंग्लैंड), द ओवल, 2025
188- जैक क्राउली & बेन डकेट (इंग्लैंड), लीड्स, 2025

हैरी ब्रूक द्वारा ने 39 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी कर ली थी. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement