scorecardresearch
 

IND vs ENG 5th Test: ओवल के क्यूरेटर ली फोर्ट‍िस ने फ‍िर की गौतम गंभीर के साथ 'पंगेबाजी', VIDEO कैमरे में कैद... क्या ये इंग्लैंड का माइंडगेम है?

Gautam Gambhir vs Lee Fortis Part 2: ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने गौतम गंभीर से पिच को लेकर फ‍िर टोकाटाकी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर टीम इंड‍िया के कप्तान शुभमन गिल, बैट‍िंग कोच स‍ितांशु कोटक और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर संग मैदान पर मौजूद थे.

Advertisement
X
ओवल टेस्ट से पहले नेट्स सेशन के दौरान भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस आमने-सामने नजर आए (Photo: AP )
ओवल टेस्ट से पहले नेट्स सेशन के दौरान भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस आमने-सामने नजर आए (Photo: AP )

IND vs ENG 5th Test, Gautam Gambhir vs Lee Fortis Part 2: 'द ओवल" के क्यूरेटर ली फोर्टिस और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फ‍िर चर्चा में हैं. बुधवार (30 जुलाई) को टीम इंड‍िया के प्रैक्ट‍िस सेशन के दौरान फोर्ट‍िस ने गंभीर के साथ तब टोकाटाकी की जब उनके साथ शुभमन गिल, बैट‍िंग कोच स‍ितांशु कोटक और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद थे. 

ऐसे में एक बात तो साफ है कि इंग्लैंड के क्यूरेटर बिना वजह भारतीय टीम के स्टाफ से 'पंगेबाजी' करना चाह रहे हैं. ध्यान रहे एक दिन पहले यानी 29 जुलाई को भी चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस की थी. उसके एक दिन बाद फोर्टिस दोबारा टीम इंडिया के पास पहुंचे और उन्हें पिच से दूर रहने के लिए कहा. 

यह भी पढ़ें: ओवल के क्यूरेटर ने द‍िखाया डबल स्टैंडर्ड... मैक्कुलम को दी पिच पर छूट, गंभीर से तकरार

जब यह सब हुआ तो कप्तान शुभमन गिल, कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पिच के पास आपस में बात कर रहे थे, तभी फोर्टिस वहां खुद प‍िच पर चलते हुए आ गए. 

Advertisement

गौतम गंभीर vs ली फोर्ट‍िस के नए विवाद में क्या हुआ? 
दरअसल, ली फोर्टिस सीधे सितांशु कोटक के पास गए और उन्हें थोड़ी दूर हटकर खड़े होने को कहा, जो बहुत ज्यादा दूर नहीं था. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बिना किसी बहस के उनकी बात मान ली. इस दौरान गौतम गंभीर ने अपनी जगह बदल ली, लेकिन उन्होंने फोर्टिस को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.

ऐसा लगा जैसे फोर्टिस वहां मौजूद ही नहीं हैं. लेकिन फोर्ट‍िस का यह तरीका समझ से परे था, क्योंकि गंभीर, अगरकर, कोटक और कप्तान गिल पहले से ही प‍िच से काफी दूर और बिना स्पाइक वाले जूतों के साथ खड़े थे.

हालांकि निर्देश देने के बाद क्यूरेटर वहां से लौट गए, जबकि गिल, गंभीर, कोटक और अगरकर अपनी बातचीत जारी रखते रहे. इस दौरान शुभमन गिल पिच की सख्ती जांचने के लिए झुककर उसे छूते भी नजर आए. ओवल की इस पिच पर आमतौर पर जितनी हरियाली होती है, उससे ज्यादा घास दिखाई दे रही थी.

29 जुलाई को गौतम गंभीर और ली फोर्ट‍िस के बीच क्या हुआ? 
मंगलवार (29 जुलाई) को भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान क्यूरेटर ली फोर्टिस ने भारतीय कोचिंग स्टाफ से कहा कि वे मुख्य पिच एरिया से 2.5 मीटर दूर रहें, जबकि उन्होंने सिर्फ जॉगर्स या रबर स्पाइक्स वाले जूते पहने थे. इस बात से भारतीय कैम्प में नाराजगी फैल गई इस पर गौतम गंभीर कहते हुए सुने गए कि तुम हमें ये नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है... तुम्हें कोई हक नहीं है ये कहने का. तुम बस एक ग्राउंड्समैन हो, इससे ज्यादा कुछ नहीं.

Advertisement

शुभमन गिल ने गंभीर-क्यूरेटर विवाद पर क्या कहा? 
जब आखिरी टेस्ट से पहले शुभमन गिल से इस विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- जो कल (29 जुलाई) हुआ वो बिल्कुल बेवजह था. कोच को पिच देखने का पूरा हक है. समझ नहीं आता कि क्यूरेटर ने उन्हें क्यों रोक दिया. जब तक आप रबर स्पाइक्स पहन रहे हैं या नंगे पांव हैं, तब तक कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए... यह बात समझ नहीं आई कि कि उन्होंने मना क्यों किया. पिछले चार मैचों में तो ऐसा कोई मामला नहीं हुआ था. 

प‍िच क्यूरेटर का भारत संग दोहरा रवैया
दिलचस्प बात ये रही कि उसी दिन इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी जैसे बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ जो रूट और कार्यवाहक कप्तान ओली पोप को मैच पिच पर खड़े होकर शैडो बैटिंग करते हुए देखा गया.इससे पहले बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम भी क्यूरेटर की मौजूदगी में पिच के आसपास खड़े होकर लंबी बातचीत कर रहे थे. उस समय किसी को भी पिच से दूरी बनाए रखने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया.

और भी हैरानी की बात यह है कि सोमवार को सबसे पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और ECB के डायरेक्टर रॉब की ने क्यूरेटर फोर्टिस की मौजूदगी में पिच का नजदीक से निरीक्षण किया था. उस समय वे बिना स्पाइक्स वाले जूते पहने पिच पर खड़े थे, लेकिन फोर्टिस ने उन्हें कुछ भी कहने की जरूरत नहीं समझी. ध्यान रहे 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंत‍िम टेस्ट लंदन के 'द ओवल' मैदान में खेला जाना है. फ‍िलहाल इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है.  
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement