भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. भारतीय टीम जीत से चार विकेट दूर है. वहीं इंग्लैंड भी पीछे नहीं है और उसे जीत हासिल करने के लिए 35 रनों की और दरकार है. इंग्लैंड की टीम यदि ये मुकाबला जीतती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. मुकाबले के ड्रॉ या टाई रहने पर भी मेजबान टीम सीरीज जीत लेगी. भारतीय टीम सीरीज को तभी बराबर कर सकती है, जब आज वो जीत हासिल करे.
मुकाबले का नतीजा चौथे दिन ही निकल सकता था, लेकिन बारिश के चलते तीसरे सेशन 10.2 ओवर का खेल हो पाया. बारिश जब तक छूटी, तब तक देर हो चुकी थी. ऐसे में चौथे दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त करना पड़ा. अब पांचवें दिन (4 अगस्त) के खेल में भी लंदन के मौसम पर फैन्स की निगाहें हैं.
देखा जाए तो सोमवार यानी 4 अगस्त को साउथ लंदन में बारिश का अनुमान है, ऐसे में बरसात किसी समय ओवल क्रिकेट ग्राउंड तक पहुंच जाएगी. हालांकि मौसम का पूर्वानुमान ये बता रहा है कि बारिश दोपहर में शुरू हो सकती है. इसका मतलब यह है कि पहले सेशन का खेल शायद ही बारिश से प्रभावित हो, जहां दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी.
क्या कहता है लंदन का मौसम?
बीबीसी की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे) बारिश होने की संभावना है. यानी जब बारिश शुरू होगी, उस वक्त तक पहला सेशन समाप्त हो चुका रहेगा. हालांकि रिपोर्ट में ये जरूर बताया गया है कि सुबह के सत्र में बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में नई गेंद के साथ भारतीय गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
Accuweather.com का भी ऐसा ही अनुमान है. इसके मुताबिक लंदन के ओवल में दोपहर से पहले बारिश नहीं होगी. हालांकि, स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे के बाद बारिश की संभावना 60 प्रतिशत बताई गई है. यदि मौसम का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ और बारिश जल्दी आ गई, तो मैच ड्रॉ होने की तरफ बढ़ सकता है.
इंग्लैंड की पारी में 76.2 ओवर्स का खेल हो सकता है. ऐसे में 3.4 ओवर्स के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास नई गेंद लेने का विकल्प होगा. भारतीय कप्तान नई गेंद जरूर लेना चाहेंगे क्योंकि इससे तेज गेंदबाजों के लिए विकेट लेना आसान हो जाएगा. उधर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने यदि 10 ओवर खेल लिए, तो 35 रन बनाना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा.