इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. अब रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के विरुद्ध शतक जड़ा है. रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 104 रन बनाए. रूट ने इस दौरान 199 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए.
जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीसरी टेस्ट पारी में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर मैच की दोनों पारियों में शतक (143 & 103) जड़ा था. रूट ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में लगातार तीन टेस्ट शतक लगाए. इससे पहले इंग्लैंड के ही जैक हॉब्स (1912-26) और माइकल वॉन (2004-05) ऐसा कर पाए थे. जो रूट लॉर्ड्स में अब तक 8 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं और वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.
भारत के खिलाफ 60 टेस्ट पारियों में जो रूट का ये 11वां शतक रहा. जो रूट अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी पर पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के विरुद्ध 46 टेस्ट पारियों में 11 शतक लगाए. इसके बाद गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) और रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) का नंबर आता है. इन तीनों दिग्गजों ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 8-8 शतक जड़े थे.
...अब संगकारा का नंबर
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. जो रूट ने अपना 37वां टेस्ट शतक लगाकर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया. स्मिथ और द्रविड़ ने 36-36 शतक जड़े हैं. अब रूट के निशाने पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान संगकारा का रिकॉर्ड होगा. संगकारा ने 38 टेस्ट शतक जड़े थे.
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
51 सचिन तेंदुलकर (भारत)
45 जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
41 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
38 कुमार संगकारा (श्रीलंका)
37* जो रूट (इंग्लैंड)
जो रूट का विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिया. बुमराह की गेंद पर रूट बोल्ड हुए. रूट टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में 11 बार आउट कर चुके हैं. यानी बुमराह और कमिंस इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पर टेस्ट क्रिकेट में भारी पड़े हैं.