scorecardresearch
 

IND Vs ENG: टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बना बोझ! पहली पारी में 41 रन बनाने में 7 विकेट गिरे तो दूसरी पारी में हुआ इससे बुरा हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया का मिडिल और लोअर ऑर्डर सवालों के घेरे में है.

Advertisement
X
भारत के लोअर ऑर्डर का प्रदर्शन बढ़ा सकता है कप्तान गिल की चिंता.
भारत के लोअर ऑर्डर का प्रदर्शन बढ़ा सकता है कप्तान गिल की चिंता.

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया का मिडिल और लोअर ऑर्डर सवालों के घेरे में है. दोनों ही पारियों में भारत का निचला क्रम बिखरा नजर आया. पहली पारी में 41 रन बनाने में भारत के 7 बल्लेबाज आउट हो गए. यही हाल दूसरी पारी में भी देखने को मिला. जब महज 31 रन बनाने में 6 विकेट भारत ने गंवाए.

पूरी तरह फेल रहा मिडिल-लोअर ऑर्डर

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की थी. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 430-4 था. जब शुभमन गिल का विकेट गिरा. इसके बाद 471 रन पर पूरी टीम सिमट गई. यानी 41 रन बनाने में भारत ने 7 विकेट गंवाए. यही हाल दूसरी पारी में भी देखने को मिला. जब एक समय भारत का स्कोर 333-5 था, जब शतकवीर केएल राहुल का विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद 364 पर फिर भारतीय पारी सिमट गई. यानी 31 रन बनाने में 6 विकेट गिर गए. इसमें एक ही ओवर में 3 झटके भी लगे. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से इंग्लैंड के सामने 400 से ज्यादा का लक्ष्य रखेगी लेकिन अब उसके पास 371 का लक्ष्य है. 

यह भी पढ़ें: ENG vs IND 1st Test, Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए बनाए 21 रन, भारत ने रखा है 371 का लक्ष्य

Advertisement

दूसरी पारी में भारत का विकेट पतन

विकेट पतन: 16-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1), 82-2 (साई सुदर्शन, 20.5), 92-3 (शुभमन गिल, 24.6), 287-4 (ऋषभ पंत, 71.4), 333-5 (केएल राहुल, 84.2), 335-6 (करुण नायर, 85.6), 349-7 (शार्दुल ठाकुर, 90.1), 349-8 (मोहम्मद सिराज, 90.2), 349-9 (जसप्रीत बुमराह, 90.4), 364-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 95.6).

पहली पारी में भारत का विकेट पतन

विकेट पतन: 91-1 (केएल राहुल, 24.5 ओवर), 92-2 (साई सुदर्शन, 25.4 ओवर), 221-3 (यशस्वी जायसवाल, 52.3 ओवर), 430-4 (शुभमन गिल, 101.5 ओवर), 447-5 (करुण नायर, 104.6 ओवर), 453-6 (ऋषभ पंत, 107.2 ओवर), 454-7 (शार्दुल ठाकुर, 108.4 ओवर), 458-8 (जसप्रीत बुमराह, 110.3 ओवर), 469-9 (रवींद्र जडेजा, 112.1 ओवर), 471-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 112.6 ओवर).

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement