scorecardresearch
 

IND vs ENG: 'उसे समझना मुश्किल.., ', ऋषभ पंत के अजीबोगरीब शॉट पर बोले केएल राहुल

ऋषभ पंत ने लीड्स में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. उन्होंने एंडी फ्लावर की बराबरी की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले और अब तक एकमात्र अन्य विकेटकीपर हैं. पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाए और दूसरी पारी में 140 गेंदों पर धमाकेदार 118 रन ठोके.

Advertisement
X
केएल राहुल और ऋषभ पंत.
केएल राहुल और ऋषभ पंत.

ऋषभ पंत ने लीड्स में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. उन्होंने एंडी फ्लावर की बराबरी की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले और अब तक एकमात्र अन्य विकेटकीपर हैं. पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाए और दूसरी पारी में 140 गेंदों पर धमाकेदार 118 रन ठोके. हालांकि दूसरी पारी में उन्हें शुरुआत में थोड़ा भाग्य का साथ मिला. लेकिन पंत अपने अंदाज में खेलते रहे. कई बार उनके बल्ले से अजीबोगरीब शॉट भी देखने को मिला.

क्या बोले केएल राहुल

पंत के साथ 195 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करने वाले केएल राहुल ने कहा कि लोगों को पंत की अपरंपरागत बल्लेबाज़ी शैली को स्वीकार करना चाहिए, बजाय इसके कि उन्हें पारंपरिक शैली में खेलने के लिए कहा जाए. राहुल, जिन्होंने खुद भी 247 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली, ने बताया कि पंत के अजीबोगरीब शॉट्स के पीछे भी काफी सोच-विचार होता है. पारी के दौरान राहुल को एक रैंप शॉट नाकाम होने के बाद खुद के हेलमेट पर थपकी देते हुए देखा गया. स्टंप माइक पर वो खुद से कहते सुनाई दिए, "सीधा खेल, नीचे रख के."

यह भी पढ़ें: 'डबल शतकवीर' ऋषभ पंत को ICC की फटकार, लीड्स में बॉल को लेकर अंपायर से हुई थी बहस

राहुल ने कहा, हमें उनके (पंत के) माइंडसेट को समझना मुश्किल होता है, लेकिन आपको ऋषभ पंत को वही रहने देना चाहिए. उनकी ऐसी बल्लेबाज़ी में भी एक तरीका है. वो टेस्ट क्रिकेट में 45 की औसत से रन बना रहे हैं. उनके ये हैरान करने वाले शॉट्स दरअसल सोच-समझकर खेले जाते हैं. हम बस कोशिश करते हैं कि गेंदों के बीच उन्हें शांत रखें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'डबल शतकवीर' ऋषभ पंत को ICC की फटकार, लीड्स में बॉल को लेकर अंपायर से हुई थी बहस

राहुल और पंत की बेहतरीन साझेदारी ने भारत को 287/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, एक बार फिर भारत का निचला मध्यक्रम विफल रहा और पूरी टीम 364 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक छह ओवर बिना कोई नुकसान झेले निकाल लिए. अब अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन चाहिए, जबकि भारत को पूरे 10 विकेट लेने होंगे.

टीम इंडिया की लीड्स टेस्ट में प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड की लीड्स टेस्ट में प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement