scorecardresearch
 

IND vs AUS T20 Series: 'ये वाला और डालो...', इस अनजान बॉलर ने कप्तान रोहित शर्मा को कर दिया परेशान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है. रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया जहां एक अनजान नेट बॉलर लवदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं. 22 साल के लवदीप ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को काफी परेशानल किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लवदीप फिलहाल टारगेट पंजाब की टीम में जगह बनाना है.

Advertisement
X
लवदीप सिंह बाएं ओर
लवदीप सिंह बाएं ओर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (20 सितंबर) को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाना है. रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया. इस दौरान नेट गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी ओवर्स बॉलिंग की. वैसे प्रैक्टिस सेशन में इस्तेमाल किए गए सभी आठ नेट गेंदबाजों में से लवदीप ने काफी प्रभावित किया और उन्होंने कोहली, रोहित और राहुल को सबसे ज्यादा बॉलिंग की.

रोहित शर्मा को काफी बार किया परेशान

जहां तक ​​​​गेंद को स्विंग करने की बात है तो लवदीप के पास शायद ट्रेंट बोल्ट या शाइन शाह अफरीदी के समान क्वालिटी नहीं हो, लेकिन रोहित और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए उनके पास काफी स्किल है. यह उनकी धीमी 'बैक ऑफ द हैंड' स्लोअर बॉल थी जिसने रोहित को परेशान किया. शानदार बॉलिंग के लिए रोहित शर्मा ने इस गेंदबाज को कई बार सराहा. लवदीप ने नेट सेशन के बाद बैक-ऑफ-द-हैंड रिलीज का वर्णन करते हुए कहा, "उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया. जब मैंने स्लोअर वन डालने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि आप अच्छी बॉल डाल रहे हैं.'

पंजाब के लिए अंडर-23 लेवल पर खेल चुके हैं लवदीप

भारतीय टीम प्रबंधन ने विशेष रूप से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का अनुरोध किया था. जिसके बाद लवदीप को क्रिकेट कोच और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा नेट सत्र प्रभारी दिनेश कुमार ने लगभग चुना था. दिनेश कुमार ने कहा, 'वह पंजाब अंडर -23 के लिए खेल चुका है और मुझे पता है कि उसके पास काफी क्षमता है. हमें लेग स्पिनरों और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के लिए भारतीय टीम प्रबंधन से विशेष अनुरोध मिले. हमने दो लेग स्पिनरों का चयन किया लेकिन लवदीप ही एक मात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बचे थे.

Advertisement

लेथ डिलीवरी पर भी रोहित खा गए गच्चा

बैक ऑफ द हैंड स्लो डिलीवरी के अलावा एक गेंद को लवदीप लंबे समय तक याद रखेंगे क्योंकि उस बॉल पर उन्होंने भारतीय कप्तान को लगभग आउट कर दिया था या शायद वास्तव में ऐसा हो चुका था. लवदीप की एक लेंथ डिलीवरी थी जिसे रोहित सही से जज नहीं कर पाए और बैक फुट पर खेला. गेंद थोड़ी रुककर भी आई और रोहित के बल्ले के निचले हिस्से से टकराकर कवर क्षेत्र की ओर हवा में ऊपर की ओर उठी, जहां आम तौर पर एक क्षेत्ररक्षक हर समय टी20 क्रिकेट में तैनात रहता है.

विराट कोहली ने अच्छे से किया सामना

22 साल के लवदीप सिंह ने जिन भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, उनमें विराट कोहली सबसे सहज दिखे. लवदीप ने कहा, 'वह एक अलग लेवल पर हैं. मुझे लगा कि मैं उनके बल्ले को कभी नहीं मात दे सकता. संगरूर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लवदीप का फिलहाल लक्ष्य पंजाब की टीम में जगह बनाना है. लवदीप ने कहा कि रविवार के अनुभव से उन्हें घरेलू सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. शानदार गेंदबाजी एक्शन के साथ लवदीप सिंह में एक अच्छे सीम गेंदबाज के रूप में विकसित होने की काफी क्षमता दिख रही है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement