Rohit Sharma Batting Position: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो एडिलेड में आज (6 दिसंबर) से खेला जाएगा.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा अपना पुराना दांव आजमाते हुए नजर आएंगे. दरअसल, टेस्ट में रोहित शर्मा के लिए बल्लेबाजी में नंबर-6 पोजिशन काफी लकी रही है. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में भी इसी नंबर पर बैटिंग की थी और डेब्यू (पहली) पारी में ही 177 रनों की पारी खेल डाली थी. डेब्यू टेस्ट में रोहित प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. भारतीय टीम पारी और 51 रनों से जीती थी.
अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग-11 और अपनी पोजिशन को लेकर बड़ा बदलाव करने वाले हैं. रोहित 6 साल बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. यह बात उन्होंने खुद ही एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है. उन्होंने बताया कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे.
छठे नंबर पर खतरनाक होते हैं रोहित
कप्तान रोहति ने कहा, 'वे दोनों (केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल) ओपन करेंगे और मैं मध्यक्रम में कहीं और खेल लूंगा.' ऐसा में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा छठे क्रम पर उतर सकते हैं. उन्होंने आखिरी बार 28 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. तब उन्होंने 63 और 5 रनों की पारियां खेली थीं.
टीम इंडिया ने वह टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था. 37 साल के रोहित ने छठे नंबर पर 16 टेस्ट की 25 पारियों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं. उन्होंने इस क्रम पर 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 177 रन रहा.
इस तरह रोहित ओपनिंग के अलावा छठे नंबर पर सबसे खतरनाक साबित होते हैं. बता दें कि रोहित ने 5वें नंबर पर अब तक 9 टेस्ट मैचों में बैटिंग की है. इस दौरान 16 पारियों में 29.13 के औसत से 437 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा.
बहुत सोच समझकर लिया रोहित ने ये फैसला
एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं, वहीं पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे शुभमन गिल का भी खेलना तय है. चूंकि पर्थ में पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 295 रनों से जीता था. उस मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल संग ओपनिंग की थी. पर्थ में राहुल ने 26 और 77 रन बतौर ओपनर बनाए थे.
वहीं जायसवाल ने पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में राहुल और यशस्वी को ओपनिंग से हटाना बैकफायर कर सकता था. इसी वजह से रोहित ने खुद मिडिल ऑर्डर में उतरने का फैसला किया है.
उस मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर जोड़ी बन गई थी. कुल मिलाकर ऐसा पहली बार हुआ. दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े.
एडिलेड टेस्ट में संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.