Australia 2nd Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होना है. पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से होने वाला यह टेस्ट डे-नाइट मुकाबला होगा. इस अहम मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. मुकाबला भारतीय समयानुसार 6 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस 9 बजे होगा.
इस मैच में स्कॉट बोलैंड का लगभग 18 महीनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेलना तय हो गया है.बोलैंड ने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल एशेज सीरीज में खेला था. वो टीम में जोश हेजलवुड की जगह लेंगे, जो पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं एडिलेड में होने इस मुकाबले में पैट कमिंस ने कहा कि मिचेल मार्श एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए फिट होंगे.
JUST IN: Skipper Pat Cummins confirms one change for Australia for the second Test #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 5, 2024
Details: https://t.co/Q0VdwRyLQs pic.twitter.com/IklVy2a5Zc
यानी मार्श टीम में बने रहेंगे, हालांकि यह ऑलराउंडर पीठ की जकड़न से जूझ रहा है, जिसके कारण वह भारत की दूसरी पारी के दौरान पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर पाया था.
वहीं 35 साल के बोलैंड के आंकड़ो की बात की जाए तो उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 35 विकेट निकाले हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 5 विकेट हैं.
बोलैंड के पिंक बॉल टेस्ट में खेलने से कमिंस खुश
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को एडिलेड टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- स्कॉट जैसे खिलाड़ी का सीधे मैदान में उतरना बहुत शानदार है. उन्होंने कहा कि बोलैंड ने केनबरा में अच्छी बॉलिंग की थी. मेंने उनकी गेंदबाजी देखी थी वो अच्छी लय में थे. हमें दो टेस्ट के बीच ब्रेक मिला वो अच्छा है. आपको रिकवरी करने और प्लानिंग के लिए वक्त मिल जाता है. मैं हेजलवुड के लिए आश्वस्त हूं कि वह तीसरे टेस्ट में टीम में वापसी करेंगे.
वहीं होम एडवांटेज पर मिलने वाले फायदे को लेकर कमिंस ने कहा- अब आज कल होम एडवांटेज जैसा कुछ बचा नहीं है. वहीं इंटरनेशनल टीम के आज कल कई दौरे होते है. सभी को तमाम देशों की कंडीशन के बारे में पता है. वहीं पिंक बॉल से मैच को लेकर कमिंस ने कहा कुछ प्लेयर्स पिंक बॉल से खेले हैं कुछ नहीं. लाल गेंद से गुलाबी गेंद पर शिफ्ट होना थोड़ा चैलैंजिग जरूर होता है.
टीम इंडिया में रोहित और गिल की एंट्री तय...
भारत ने शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल की चोट से वापसी होगी. ऐसे में पर्थ टेस्ट में खेले देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर बैठना होगा. देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय टीम एडिलेड में होने वाले मैच में रविचंद्रन अश्विन या रवींद्र जडेजा में से किसी को मौका देगी या नहीं.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी