scorecardresearch
 

IND vs ENG: 'तमीज से खेलने के चक्कर में...', ऋषभ पंत-केएल राहुल की मजेदार बातचीत का Video वायरल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल का विकेट जल्दी गिर गया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उपकप्तान ऋषभ पंत आए. उन्होंने केएल राहुल के साथ संयम दिखाया और कई गेंदों को छोड़ा. इस दौरान उनकी राहुल से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
केएल राहुल और ऋषभ पंत.
केएल राहुल और ऋषभ पंत.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल का विकेट जल्दी गिर गया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उपकप्तान ऋषभ पंत आए. उन्होंने केएल राहुल के साथ संयम दिखाया और कई गेंदों को छोड़ा. इस दौरान उनकी राहुल से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, जब पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो भारत को 3 झटके लग चुके थे. टीम को एक साझेदारी की दरकार थी. ऐसे में पंत अपने अंदाज से विपरीत खेल रहे थे. आखिरकार उन्होंने राहुल से कहा की तमीज से खेलने के चक्कर में ऐसी गेंद को भी छोड़ना पड़ रहा है जिन्हें आसानी से मारा जा सकता है. इसपर केएल राहुल मुस्कराते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND 1st Test, Day 4 Live Score: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया की लीड 159 रनों की हुई, केएल राहुल-पंत जमे

पंत ने कहा, 'पक्की V वाली बॉल, इतना तमीज़ के चक्कर में छोड़ रखी है.' पंत यहां कह रहे थे कि वह स्थिति को देखते हुए रक्षात्मक खेल रहे हैं और इस कारण से ऐसी गेंदों को छोड़ रहे हैं जो सीधे बल्ले से मिड-ऑन और मिड-ऑफ के बीच ‘V’ में बाउंड्री के लिए जानी चाहिए थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गेंद को लेकर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, ICC ले सकती है एक्शन, VIDEO

बता दें कि मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 6 रनों की लीड हासिल हुई. अब भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है.

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement