विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से मिलेंगे. उससे पहले आज (28 जनवरी) राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 से पहले सितांशु कोटक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितांशु कोटक ने रोहित-कोहली से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने सितांशु कोटक को भारत का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया. कोटक वर्तमान में टी20I टीम के साथ काम कर रहे हैं. भारत की सीनियर जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से कुछ समय पहले सितांशु से जुड़ेंगे, जो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तैयारी सीरीज के रूप में भी काम करेगी.
राजकोट में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में, कोटक से पूछा गया कि क्या वह रोहित और कोहली को अपने इनपुट देना चाहेंगे? कोटक ने दोनों बल्लेबाजों के अनुभव की सराहना की और अगर वे चाहें तो उनकी मदद करने को तैयार हैं.
कोटक ने कहा- देखिए, रोहित और विराट काफी वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, उनसे काफी कुछ शेयर करना होता है, यह समझने की कोशिश करनी होती है कि वे अपने खेल की प्लानिंग कैसे बना रहे हैं, वे कहां सोचते हैं और फिर अगर हम कुछ एड ऑन करते हैं, मुझे ऐसा लगता है.
कोटक ने आगे कहा- यदि मैं 2%, 5% वैल्यू जोड़ सकूं, तो यह बहुत अच्छी बात होगी, क्योंकि उन्होंने जितना क्रिकेट खेला है और जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, यह कहना अनुचित नहीं होगा कि मेरे लिए भी उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ हो सकता है.
कोटक ने यह भी कहा कि उनके दिमाग में कुछ चीजें हैं जो टॉप ऑर्डर के सीनियर बल्लेबाजों की मदद कर सकती हैं. कोटक ने आगे कहा- यह गेम इसी तरह चलता है, आपको ओपन रहना होगा और सीखने के लिए तैयार रहना होगा.
रोको की रणजी में वापसी
रोहित ने हाल ही में नौ साल से ज्यादा समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. रोहित ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हुए रणजी मुकाबले में दो पारियों में 31 रन बनाए. दूसरी ओर कोहली 12 साल से ज्यादा समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. वो 30 जनवरी से शुरू होने वाले रेलवे के खिलाफ दिल्ली के मुकाबले में खेलने उतरेंगे. सीरीज से पहले उन्होंने भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के साथ नेट सेशन किया है. वहीं आज (28 जनवरी) वह नेट प्रैक्टिस करने भी उतरे.