IND vs SA 1st test day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) को शुरु हुआ. मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन बनाए. वहीं बतौर विकेटकीपर अपना पहला टेस्ट खेल रहे केएल राहुल ने 70 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर टीम इंडिया को संभाला.
कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17), शुभमन गिल (2) 24 रनों के अंदर आउट हो गए. वहीं श्रेयस अय्यर (31) और विराट कोहली (38) भी अपनी पारी लंबी पारी नहीं कर सके.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी जिस तरह सेंचुरियन की तेज और बाउंसी पिच पर भरभराई, उसके बाद सुनील गावस्कर ने कड़ी प्रतिक्रिया आई. गावस्कर ने कहा कि इस टेस्ट मैच में भारत को रहाणे की कमी खली, अगर वो इस मैच में टीम इंडिया में होते तो शायद कहानी दूसरी हो सकती थी.
इस दौरान गावस्कर ने दोनों देशों के बीच 2018-19 सीरीज के जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच को याद किया, जहां रहाणे ने अंतिम मुकाबले में 48 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 63 रन से जीत दिलाने में मदद की थी.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री में कहा, 'लोग पांच साल पहले जोहानिसबर्ग टेस्ट की पिच के बारे में बात कर रहे थे और मैं वहां था, उस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, गेंद ऊपर की ओर आ रही थी. रहाणे को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन उन्हें अंतिम मैच के लिए चुना गया. जहां उन्होंने दिखाया कि भारतीय टीम क्या चूक गई थी क्योंकि पहले कुछ टेस्ट मैचों में भारत बड़े अंतर से नहीं हारा था. ऐसे में टीम में विदेशी दौरे पर रहाणे जैसा अनुभव वाला बल्लेबाज होना चाहिए.'
गावस्कर यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं, शायद अगर वह आज (भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट) वहां होते तो कहानी पूरी तरह से अलग हो सकती थी.

अंजिक्य रहाणे ने की थी थी शानदार वापसी
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को 2022 की शुरुआत में हटा दिया गया था. इसके बाद टीम इंडिया के मैनेजमेंट की ओर से ये संकेत दिए गए कि इन दो सीनियर्य प्लेयर्स की अब टीम में कोई जगह नहीं हैं. जबकि पुजारा ने बाद में उसी साल काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की कहानी लिखी, और WTC फाइनल खेलते हुए इस साल आखिरी बाद दिखे थे.
वहीं 35 वर्षीय रहाणे ने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल दिखाया, इसके बाद श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम में शानदार वापसी की. रहाणे को डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए के लिए टीम में चुना गया था. उन्होंने इस हारे हुए मैच में संघर्षपूर्ण अर्धशतक बनाया था. वेस्टइंडीज दौरे पर रहाणे उपकप्तान थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम से उनको बाहर कर दिया गया.
अंजिक्य रहाणे का करियर
85 टेस्ट, 5077 रन, 38.46 एवरेज
90 वनडे , 2962 रन, 35.26 एवरेज
20 टी20 इंटरनेशनल, 375 रन, 20.83 एवरेज