scorecardresearch
 

India women's squad for WC: जेमिमा-शिखा पांडे पर गिरी खराब प्रदर्शन की गाज, वर्ल्डकप टीम से बाहर

चार मार्च से खेले जाने वाले ICC Women's World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. यह विश्व कप न्यूजीलैंड में खेला जाना है. 2017 में खेले गए महिला विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गई थी.

Advertisement
X
Jemimah Rodrigues with Shikha Pandey (Getty)
Jemimah Rodrigues with Shikha Pandey (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिताली राज और झूलन का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है
  • जेमिमा रोड्रिग्स और शिखा पांडे को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है

चार मार्च से खेले जाने वाले ICC Women's World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. यह विश्व कप न्यूजीलैंड में खेला जाना है. 2017 में खेले गए महिला विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गई थी. हालांकि उस फाइनल में एक वक्त तक भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी. सेलेक्शन कमेटी ने पिछले प्रदर्शन और हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है. 

खराब फॉर्म की वजह से नहीं चुनी गईं

भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है. सेलेक्शन कमेटी के 2017 विश्व कप के कोर ग्रुप को कुछ हद तक बरकरार रखने की कोशिश की है. जेमिमा रोड्रिग्स और शिखा पांडे को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.

यह दोनों खिलाड़ी पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रही थी. इसकी वजह से कमिटी ने इन दोनों को मार्च में शुरु होने वाले विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया. 

21 वर्षीय जेमािमा ने 2021 में 5 वनडे मुकाबले खेलकर 22 रन बनाए थे. Women's BBL में भी उनके बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं हुआ जो इस टीम में जगह न मिल पाने का कारण बना.

वहीं, 2017 विश्व कप में भारतीय टीम की सदस्य रहीं शिखा पांडे को भी खराब प्रदर्शन की वजह से वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बतौर ऑलराउंडर शिखा 2021 में 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट हासिल कर पाईं और उनके बल्ले से मात्र 5 रन निकले. एकता बिस्ट को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. 

Advertisement

विश्व कप से पहले कीवी टीम के खिलाफ सीरीज

विश्व कप से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज 9 फरवरी से टी-20 मुकाबले के साथ शुरू होगी. पहला वनडे 11 फरवरी को नेपियर में खेला जाएगा जिसके बाद 2 वनडे नेल्सन और 2 क्वींसटाउन में खेले जाएंगे. भारतीय टीम का विश्व कप अभियान 6 मार्च से टाउरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा.

 

Advertisement
Advertisement