scorecardresearch
 

Women's Cricket World Cup: न्यूजीलैंड को मिली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार, क्या पड़ेगा भारत पर असर?

महिला विश्व कप में गुरुवार को न्यूजीलैंड औऱ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड को करीबी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद कीवी टीम की राह मुश्किल नजर आने लगी है.

Advertisement
X
New Zealand vs South Africa (Getty)
New Zealand vs South Africa (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया
  • कीवी टीम की हार का क्या पड़ेगा भारत पर असर

न्यूजीलैंड में खेला जा रहा महिला विश्व कप अब अपने एक अहम पड़ाव में पहुंच गया है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की इस हार के बाद अंतिम-4 की रेस और बेहतर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अभी तक विश्व कप में अपने सभी मुकाबले जीत चुकी हैं. इन दो टीमों के अलावा टॉप-4 की बाकी बची 2 जगह के लिए 3 टीमों में जंग देखने को मिल रही है. 

कीवी टीम की हार से भारत पर कितना असर?

भारतीय टीम मौजूदा वक्त में 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, वहीं न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के पास भी इतने ही अंक हैं. हालांकि भारतीय टीम (0.632) का रनरेट दोनों टीमों से बेहतर है. न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से उन्हें और नुकसान उठाना पड़ा है. न्यूजीलैंड (-0.216)  का रनरेट वेस्टइंडीज (-1.233) से बेहतर है. न्यूजीलैंड को मिली हार के बाद भारतीय टीम की हालत थोड़ी मजबूत नजर आ रही है. 

हालांकि भारतीय टीम को भी अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी पड़ेगी. इस मुकाबले में हार से न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को अपनी जगह बेहतर करने का मौका भी मिल सकता है. वेस्टइंडीज को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है. मजबूत विंडीज जीत दर्ज कर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है. जिसके बाद उसे पाकिस्तान और अंत में मजबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. 

Advertisement

भारत के लिए कठिन मुकाबलों में जीत जरूरी

वहीं, न्यूजीलैंड के आगे आने वाले मुकाबले भी उनके लिए अंतिम-4 में पहुंचने का अवसर बनाते हैं. कीवी टीम को खराब फॉर्म में चल रही इंग्लैंड और अंत में पाकिस्तान से भिड़ना है. अगर कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो रेस में उसके बने रहने की संभावना रहेगी. भारतीय टीम को अपने बचे हुए मुकाबले मजबूत ऑस्ट्रेलिया, टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा रही दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को चौंका चुकी बांग्लादेश से खेलना है. 

अंतिम-4 की संभावनाओं को पक्का करने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद जरूरी हो जाता है. गुरुवार को हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका (31 रन देकर तीन विकेट), शबनीम इस्माइल (27 रन देकर तीन विकेट) और मरिजाने काप (44 रन देकर दो विकेट) के गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 228 रनों पर समेट दिया,  जिसकी कप्तान सोफी डेविने की 93 रनों की पारी भी उसे बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सकी. 

बल्लेबाज लौरा वोलवार्ट (67 रन) और कप्तान सुने लुस (51 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद मरिजाने काप के नाबाद 34 रन ने सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य को हासिल करके टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करे. हालांकि उसे लक्ष्य हासिल करने में न्यूजीलैंड की टीम ने काफी चुनौती पेश की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement