अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को जारी सालाना रैंकिंग अपडेट में भारत ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में पहला स्थान बरकरार रखा, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में वह दूसरे पायदान पर खिसक गई. सालाना अपडेट में 2020-21 सत्र के नतीजे हटा दिए गए हैं. नई रैंकिंग में मई 2021 के बाद पूरी हुई सभी सीरीज शामिल हैं. भारत मुख्यत: 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में मिली 2-1 की जीत के नतीजे हटाए जाने से टेस्ट में दूसरे स्थान पर खिसका.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से इतने अंक पीछे
अब टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पछाड़ टॉप पर आ गई है. देखा जाए तो भारत (120 अंक) टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (124) से महज चार अंक पीछे है, जबकि तीसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से 15 अंक आगे है. साउथ अफ्रीका (103 अंक) 100 अंक से ऊपर हासिल करने वाली चौथी टीम है.
Pat Cummins – the captain with the golden touch ✨
Australia crowned No.1 Test team after Annual Men's Rankings update ➡️ https://t.co/Mv1XCdDp7U pic.twitter.com/Bj1Drd2MK4— ICC (@ICC) May 3, 2024
अब केवल 9 टीम ही टेस्ट रैंकिंग में शामिल हैं क्योंकि अफगानिस्तान और आयरलैंड रैंकिंग में शामिल होने के लिए जरूरी टेस्ट नहीं खेलते हैं, जबकि जिम्बब्वे ने पिछले तीन सालों में केवल तीन टेस्ट खेले हैं. किसी टीम को रैंकिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए तीन साल में न्यूनतम आठ टेस्ट खेलने होते हैं.
हालांकि सालाना अपडेट के बाद भारत वनडे और टी20 रैंकिंग में टॉप पर कायम है. इसमें मई 2023 से पहले पूरे हुए मैच के 50 प्रतिशत और इसके बाद के मैच के सौ फीसदी अंक शामिल हैं. भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप फाइनल हार गया हो, लेकिन उसने उस पर बढ़त तीन से बढ़ाकर छह अंक की कर ली है. भारत के 122 अंक हैं. टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तीसरे स्थान पर काबिज साउथ ने ऑस्ट्रेलिया से अंतर कम किया है, जो 8 से अब 4 अंक का रह गया है.

टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन 264 रेटिंग अंक हासिल करने वाली भारतीय टीम से 7 अंक पीछे है. साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से दो अंक पीछे चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के भी साउथ अफ्रीका की तरह 250 अंक हैं, लेकिन दशमलव की गणना में उससे पीछे है. वेस्टइंडीज के 249 अंक हैं. देखा जाए तो तीसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड और छठे स्थान की वेस्टइंडीज के बीच केवल तीन अंक का अंतर है. पाकिस्तान की टीम दो पायदान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गई.
...पिछले साल भारतीय टीम ने रचा इतिहास
भारतीय टीम पिछले साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनने में कामयाब रही. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब टीम तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 पर काबिज हो. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के दौरान तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी. भारत ऐसी दूसरी टीम रही जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ही ऐसा कर पाई थी. साउथ अफ्रीका ने 28 अगस्त 2012 को यह उपलब्धि हासिल की थी.
• टी-20 रैंकिंग: भारत नंबर-1, 264 रेटिंग्स
• वनडे रैंकिंग: भारत नंबर-1, 122 रेटिंग्स
• टेस्ट रैंकिंग: भारत नंबर-2, 120 रेटिंग्स