scorecardresearch
 

ICC क्रिकेट वर्ल्डकप 2015: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के सामने रखा 305 रनों को लक्ष्य

लेंडल सिमंस (102) और डारेन सैमी (89) के बीच छठे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सैक्सटन पार्क मैदान पर सोमवार को जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के पूल-बी के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा है.

Advertisement
X

लेंडल सिमंस (102) और डारेन सैमी (89) के बीच छठे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सैक्सटन पार्क मैदान पर सोमवार को जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के पूल-बी के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 304 रन बनाए. सिमंस ने 84 गेंदों का सामना कर नौ चौके और पांच छक्के लगाए जबकि सैमी ने 67 गेंदों की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए.

सिमंस और सैमी ने छठे विकेट के लिए 154 रन जोड़े, जो दो बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में इस विकेट के लिए साझेदारी का सबसे बड़ा योग है. आयरलैंड के ए. आर. कुसाक और केविन ओब्रायन ने 2011 में इस विकेट के लिए 162 रन जोड़े थे. यह एक रिकॉर्ड है.

कैरेबियाई टीम ने एक समय 87 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन सिमंस और सैमी ने अपने अदम्य साहस और धैर्य की बदौलत उसे सम्मानजनक योग तक पहुंचाने का काम किया. हालांकि यह स्कोर भी उसके लिए सुरक्षित नहीं माना जा सकता क्योंकि अभ्यास मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के 310 रनों के जवाब में 307 रन बना लिए थे.

बहरहाल, कैरबियाई टीम के लिए क्रिस गेल ने 65 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 36, मार्लन सैमुएल्स ने 21 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया. रसेल ने 13 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

आयरलैंड की ओर से जार्ज डॉकरेल ने तीन विकेट लिए जबकि जॉन मूनी, मैक्स सोरेनसेन और केविन ओब्रायन को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement
Advertisement