scorecardresearch
 

CWC: AUS ने SL को 64 रनों से हराया

वर्ल्ड कप में कुमार संगकारा (104) के लगातार तीसरे शतक के बावजूद श्रीलंका को रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर हुए पूल-ए मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से हार मिली. श्रीलंका की यह दूसरी हार है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में तीसरी जीत के साथ तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

Advertisement
X
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

वर्ल्ड कप में कुमार संगकारा (104) के लगातार तीसरे शतक के बावजूद श्रीलंका को रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर हुए पूल-ए मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से हार मिली. श्रीलंका की यह दूसरी हार है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में तीसरी जीत के साथ तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने 377 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंकाई टीम जवाब में खेलते हुए 46.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 312 रन ही बना सकी. उसकी ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने 62 और दिनेश चांडीमल ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. चांडीमल खासतौर पर खतरनाक दिख रहे थे लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें 281 के कुल योग पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा.

श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पांच रन के कुल योग पर उसने लाहिरू थिरिमान्ने (1) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद संगकारा और दिलशान ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी निभाकर स्थिति को सम्भालने का काम किया. दिलशान 135 के कुल योग पर आउट हुए. दिलशान ने 60 गेंदों पर आठ चौके लगाए. इसके बाद संगकारा ने माहेला जयवर्धने (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. जयवर्धने 188 के कुल योग पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए.

इसी बीच संगकारा ने अपना शतक पूरा किया। वह विश्व कप इतिहास में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए. संगकारा ने 104 रनों की पारी खेली. वह इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मेलबर्न में नाबाद 105 रन और इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में नाबाद 117 रन बना चुके हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप में लगातार तीन पारियों में शतक अब तक किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाया था लेकिन एकदिवसीय मैचों में अब तक कुल छह मौकों पर यह कारनामा हो चुका है. अपनी रिकार्ड शतकीय पारी के दौरान संगकारा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे और श्रीलंका पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

संगकारा एकदिवसीय मैचों में अब तक 14065 रन बना चुके हैं। सबसे अधिक रनों का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (18426) के नाम है। सनत जयसूर्या (13430) श्रीलंका के दूसरे सफल बल्लेबाज हैं.

इससे पहले, मैन ऑफ द मैच ग्लेन मैक्सवेल (102) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के धारदार प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 376 रन बनाए. मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. यह उनके करियर का पहला शतक है.

मैक्सवेल ने 53 गेंदों का सामना कर 10 चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने 51 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया. मैक्सवेल के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 72, कप्तान माइकल क्लार्क ने 68 और शेन वॉटसन ने 67 रनों का योगदान दिया.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement