आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में पूल ए की दो सबसे मजबूत टीमें आमने सामने थीं और मैच भी गजब का रोमांचक हुआ. मैच खत्म होने तक दोनों टीमों के प्रशंसकों की सांसे थमी हुई थी और अंत में न्यूजीलैंड के फैंस खुशी से झूम उठे. वनडे की नंबर वन टीम को न्यूजीलैंड ने 1 विकेट से हराया. एक समय 131 पर पांच विकेट से न्यूजीलैंड का स्कोर 146 रनों पर 9 विकेट हो गया.
कीवी टीम को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी जबकि एक ही विकेट बचा था, पैट कमिंस 24वां ओवर फेंकने आए और पहली ही गेंद पर केन विलियम्सन ने छक्का जड़कर मैच कीवी टीम के नाम कर दिया.
>इससे पहले न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पस्त नजर आई. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 32.2 ओवर में महज 151 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए. बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया.
मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट महज 30 रन के स्कोर पर गिर गया. इस बार सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क पर हैं. क्लार्क सर्जरी के बाद पहली बार बार मैदान पर उतरे हैं.
टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, ब्रैड हैडिन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिन्स.
न्यूजीलैंड- ब्रेंडन मैक्युलम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांड इलियट, कोरे एंडरसन, ल्यूक रोंची, डेनियल विटोरी, एडम मिलने, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.