टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पूरी टीम आत्मविश्वास से लबरेज है पर यूएई के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले कुछ ऐसे तस्वीरें सामने आई हैं जिसने प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी है.
टीम इंडिया के लिए धोनी का स्पेशल 'मंत्र'
पर्थ के WACA मैदान में प्रैक्टिस सेशन के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब मीडिया के सामने आए तो उन्होंने अपनी कोहनी पर आइस-बैग लगाया हुआ था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि धोनी चोटिल हैं और वे यूएई के खिलाफ नहीं खेलेंगे.
जब आज तक ने धोनी से आइस बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि, टीम के मैनेजर का कहना है कि सबकुछ सामान्य है. धोनी अक्सर ही आइस बैग का इस्तेमाल करते हैं. वे यूएई के खिलाफ जरूर खेलेंगे और विकेटकीपिंग भी करेंगे.
अब गौर करने वाली बात यह भी है कि दो दिन पहले टीम मैनेजर ने मोहम्मद शमी के भी फिट होने का दावा किया था पर चोटिल होने की वजह से वे यूएई के खिलाफ नहीं खेलेंगे. अब धोनी कितने फिट हैं यह तो शनिवार को होने वाले मैच के दौरान ही पता चलेगा लेकिन कैप्टन कूल का आइस बैग इस्तेमाल करना टीम के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.