scorecardresearch
 

कोर्ट का फैसला सुनते ही खुद को रोक नहीं पाया और रो पड़ा मैं: एस श्रीसंत

आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर एस श्रीसंत को बड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने सबूतों के अभाव में राजस्थान रॉयल्स के तीनों क्रिकेटरों को बरी कर दिया है. श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप थे.

Advertisement
X
एस श्रीसंत
एस श्रीसंत

आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर एस श्रीसंत को बड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने सबूतों के अभाव में राजस्थान रॉयल्स के तीनों क्रिकेटरों को बरी कर दिया है. श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप थे. कोर्ट का फैसला सुनते ही श्रीसंत रो पड़े.

इन तीन क्रिकेटरों में सबसे बड़ा नाम श्रीसंत का ही था. श्रीसंत टीम इंडिया के लिए कई इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. कोर्ट का फैसला आने के बाद श्रीसंत की खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा, 'मैं क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुआ हूं. आने वाले समय में मैं फिर से क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.'

श्रीसंत ने कहा, 'मैं अब अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू करना चाहता हूं. उम्मीद है कि बीसीसीआई से भी मुझे इसकी इजाजत मिल जाएगी. मुझे बहुत राहत मिली है. मैं फैसला सुनकर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया.' एस श्रीसंत और विवादों का बहुत पुराना नाता रहा है.

इंडियन प्रीमियर के पहले ही सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह से थप्पड़ खाना पड़ा था. उस समय श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे. इसके बाद 2013 में उनपर आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा. बीसीसीआई ने इसके लिए उनपर आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया था.

Advertisement
Advertisement