scorecardresearch
 

INDVsAUS: हैदराबाद में निर्णायक टी-20 मैच पर बारिश का खतरा

हैदराबाद में खेले जाने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
X
उप्पल स्टेडियम हैदराबाद
उप्पल स्टेडियम हैदराबाद

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की से मध्यम तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘गुरुवार को हैदराबाद में गरज के साथ बौछारें और बारिश हो सकती है और कल (शुक्रवार को) हल्की से मध्यम तेज बारिश.’ हैदराबाद में पिछले एक सप्ताह से लगभग रोजाना बारिश हो रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऐसी तैयारी की गई है, जिससे मैच को बारिश के बावजूद बिना किसी समस्या के दोबारा शुरू कराया जा सके.

हैदराबाद के क्यूरेटर ने कहा कि हाल की बारिश से विकेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि इससे आउटफील्ड पर असर पड़ा है और प्रभावित हिस्सों को सुखाने के लिए पंखों की मदद ली जा रही है.

इसके अलावा कल के मैच के लिए उप्पल स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है और 1800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. स्टेडियम के पूरे हिस्से पर नजर रखने के लिए 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष और एक संयुक्त कमान का गठन किया गया है ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके. किसी भी हालात से निपटने के लिए विशेष दलों को अलग से तैनात किया गया है. मैच के खत्म होने तक आठ बम निरोधी दस्ते तैनात रहेंगे.

Advertisement
Advertisement