scorecardresearch
 

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया संग जंग से पहले कोहली-हार्दिक की मस्ती, शेयर किया डांस वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की मस्ती जारी है. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने एक डांस रील शेयर की है, जिसमें दोनों थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं. टीम इंडिया इस वक्त मोहाली में प्रैक्टिस कर रही है, यहां पर 20 सितंबर को पहला टी-20 खेला जाएगा.

Advertisement
X
Hardik Pandya-Virat Kohli
Hardik Pandya-Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 20 सितंबर को पंजाब के मोहाली में खेला जाना है. दोनों ही टीमें मोहाली पहुंच गई हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी गई है. इस सबके बीच मस्ती भी जारी है, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार शाम को विराट कोहली के साथ एक डांस वीडियो पोस्ट किया है. 

दोनों ही खिलाड़ी प्रैक्टिस से वक्त निकालकर इंस्टाग्राम रील बनाते हुए नज़र आए. चश्मा लगाए हुए विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने यहां कूल डांस स्टेप किए और हर किसी का दिल जीत लिया. दोनों के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 


प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया ने बहाया पसीना 

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने रविवार को मोहाली स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की. विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य बल्लेबाजों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया, तो यहां पर अन्य कई तरह की ड्रिल की गई.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी लगातार पसीना बहा रही है. एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और टिम डेविड की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

•    पहला टी-20: 20 सितंबर, मोहाली
•    दूसरा टी-20: 23 सितंबर, नागपुर
•    तीसरा टी-20: 25 सितंबर, हैदराबाद 

ऑस्ट्रेलिया की टीम: शॉन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नैथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्जसन, डेनिएल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा

Advertisement

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 रैंकिंग 
•    भारत- नंबर 1 268 रेटिंग्स 
•    ऑस्ट्रेलिया- नंबर 6 250 रेटिंग्स 
 

 

Advertisement
Advertisement