scorecardresearch
 

MS Dhoni-Hardik Pandya: 'Sholay 2 Coming Soon...', कप्तान हार्दिक पंड्या का ऐलान, धोनी संग शेयर की तस्वीर

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाना है. पहले टी20 मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मुलाकात की. हार्दिक ने धोनी संग फोटो शेयर की है जिसमें दोनों एक बाइक पर बैठे हुए हैं.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी
हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाना है. वनडे सीरीज में मेहमानों का सफाया करने के बाद अब मेन इन ब्लू का लक्ष्य टी20 सीरीज में भी दमदार खेल दिखाने की है. टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली  समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. 

पहले टी20 मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मुलाकात की. हार्दिक ने मुलाकत की दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में हार्दिक और धोनी एक बाइक पर बैठे हुए हैं. यह बाइक बॉलीवुड मूवी शोले की उस बाइक से मिलती जुलती है, जिसकी सवारी और धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने की थी.

हार्दिक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'शोले 2 जल्द ही आ रहा है.' कहने का मतलब यह है कि हार्दिक और धोनी इस तस्वीर में जय और वीरू बन गए हैं. हालांकि तस्वीर का सटीक स्थान अज्ञात है. लेकिन यह माना जा रहा है कि जिस बाइक पर दोनों फोटो खिंचवा रहे हैं, वह धोनी के घर के गैराज की तस्वीर है. धोनी को बाइक कलेक्शन का काफी शौक है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एमएस धोनी के यहां डिनर किया. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए उनके पंसद के मुताबिक डिनर का इंतजाम हुआ था. यह भी कहा जा रहा है कि डिनर पार्टी के दौरान धोनी ने टीम इंडिया के प्लेयर्स को टिप्स भी दिए. वैसे भी होम ग्राउंड होने के चलते धोनी रांची के मैदान की हरेक बारीकियों से वाकिफ हैं.

Advertisement

आईपीएल 2023 में दिखेंगे एमएस धोनी

एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन बार आईसीसी खिताब जीता, जिसमें 2007 की टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की जीत शामिल थी. धोनी आईपीएल 2023 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे. आईपीएल 2023 धोनी के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement