scorecardresearch
 

Harbhajan Singh on MS Dhoni: संन्यास के बाद हरभजन का धोनी पर बड़ा आरोप, बोले- टीम से बाहर किए जाने का कारण नहीं बताया

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास के बाद अब खुलकर सामने आ रहे हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी कुछ बड़े आरोप लगाए हैं...

Advertisement
X
Harbhajan singh and MS dhoni (Twitter)
Harbhajan singh and MS dhoni (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरभजन सिंह ने 24 दिसंबर को संन्यास लिया
  • भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट झटके

स्टार ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. संन्यास के बाद अब हरभजन खुलकर सामने आ रहे हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी कुछ बड़े आरोप लगाए हैं. हरभजन का कहना है कि उन्हें टीम से बाहर क्यों किया गया था. इसका कारण नहीं बताया गया.

हरभजन ने इंडिया टीवी से कहा, 'मैं 31 साल का था, तभी मैंने टेस्ट में 400 विकेट हासिल कर लिए थे. यदि मैं 31 साल की उम्र में 400 विकेट ले लेता हूं, तब अगले 8-9 साल में मुझे पूरा भरोसा था कि मैं कम से कम 100 से ज्यादा विकेट और ले सकता था. लेकिन इसके बाद मुझे ज्यादा मैचों में खिलाया ही नहीं गया. बड़ी बात यह है कि मुझे सेलेक्ट भी नहीं किया जाता था.'

हरभजन ने पूछा- मुझसे किसे प्रॉब्लम थी, नहीं पता

भज्जी ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने 400 विकेट लिए हों, उसे बाहर कैसे बैठाया जा सकता है. यह हैरान करने वाली बात है. इस बात का अब तक खुलासा भी नहीं हुआ है. हकीकत में क्या हुआ? टीम में मेरे रहने से किसे प्रॉब्लम थी? इन सभी बातों को लेकर मैं अब तक हैरान हूं.

Advertisement

धोनी ने हरभजन को कोई जवाब नहीं दिया

हरभजन ने कहा, 'मैंने अपनी बात कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने भी रखी, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला. तब मुझे यह महसूस हुआ कि मुझे बाहर किए जाने का कोई कारण नहीं बताया जाएगा. इसके पीछे कौन है, यह भी पता नहीं है. जब बार-बार कहने पर भी जवाब नहीं मिला, तो बेहतर यही हुआ कि मैंने कहना ही छोड़ दिया.'

टेस्ट में हरभजन ने चटकाए 417 विकेट

संन्यास का ऐलान करते समय 41 साल के हरभजन ने लिखा था, 'मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया.' हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement