टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसी के गढ़ यानी सेंचुरियन में पहली बार हराकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार जीती है. इसी के साथ 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है. यह बात हम नहीं, बल्कि कप्तान विराट कोहली भी कह रहे हैं.
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी डांस करते हुए जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं. वीडियो में चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल भी डांस करते दिख रहे हैं.
Scenes from Centurion 👌https://t.co/Z3MPyesSeZ goes behind the scenes post #TeamIndia's historic win at SuperSport Park 🏟️🙌
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
Full video coming up soon 📽️ - Stay tuned ⏳#SAvIND pic.twitter.com/oKyGhm0MxF
इस वीडियो में कोहली ने कहा कि सेंचुरियन में टेस्ट जीतना आसान नहीं था, लेकिन अब हमारे पास सीरीज में 1-0 की शानदार बढ़त है. इससे विपक्षी टीम पर बड़ा दवाब होगा. ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का गोल्डन मौका भी है.
भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि साउथ अफ्रीका में आकर उसके खिलाफ टेस्ट जीतना बेहद मुश्किल होता है. ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराने के बाद सेंचुरियन टेस्ट जीतना बेहद खास रहा है. अब हमारे पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है.
नए साल को लेकर कोहली ने कहा कि यह आपके खेल का एनालिसिस करने का समय होता है. पिछले 2-3 सालों में हमने शानदार क्रिकेट खेली है. खासकर विदेशी जमीन पर बेहतर प्रदर्शन किया है. हमने अपनी टीम में लगातार सुधार किया है. अब भी हमें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है.
सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327 रन बनाए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 197 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 174 रन बनाए और 305 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में मेजबान अफ्रीकी टीम 191 रनों पर ही सिमट गई और 113 रनो से मैच गंवा दिया.
सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जमाया था. राहुल ने 123 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में राहुल ने 23 रन बनाए थे.