Happy Birthday Ishant Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (2 सितंबर) 34 साल के हो गए हैं. ईशांत का जन्म 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. महज 18 साल की उम्र में ईशांत को 2006-07 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
6 फीट 4 इंच की लंबाई वाले ईशांत को टीम में प्यार से 'लंबू' कहकर बुलाते हैं. ईशांत ने विदेशी दौरों पर खूब सुर्खियां बटोरीं, खासकर करियर के दूसरे ही दौरे पर. यह ऑस्ट्रेलियाई दौरा था, जब ईशांत ने बताया कि वह अपनी रफ्तार के साथ बॉल को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं.
जहीर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक विकेट दूर
ईशांत को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था. फिलहाल, ईशांत टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. ईशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा 171 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.
साथ ही ईशांत शर्मा 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. ईशांत ने अब तक 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में जहीर के साथ बराबरी से दूसरे नंबर पर काबिज हैं. यदि ईशांत एक विकेट और हासिल करते हैं, तो वह जहीर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वैसे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव हैं, जिन्होंने 434 विकेट झटके हैं.
सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज
इन गेंदबाजों से मिल रही ईशांत को चुनौती
ईशांत शर्मा ने 10 दिसंबर 2016 को भारतीय महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी की थी. वह अपने निजी जीवन में व्यस्त हैं. साथ ही टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कोशिश में लगे हैं. ईशांत को मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव जैसे गेंदबाजों से चुनौती मिल रही है.
Young Lad troubling Punter !!
— Schrodinger (@_troll_10) September 2, 2022
Happy Birthday @ImIshant 💫💯
The Long Haired GOAT🐐#IshantSharma | #CricketTwitter pic.twitter.com/BtQed32dyZ
एशिया के बाहर भी ईशांत का रहा जलवा
ईशांत ने एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया. ईशांत के नाम अब एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में 171 विकेट हो गए हैं. कपिल देव के नाम एशिया के बाहर 45 टेस्ट में 155 विकेट थे. एशिया के बाहर ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों की बात करें तो इस लिस्ट में लेग स्पिनर अनिल कुंबले 200 विकेट के साथ टॉप पर हैं.
एशिया के बाहर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
ईशांत का क्रिकेटिंग करियर इस तरह रहा
ईशांत शर्मा ने अब तक अपने करियर में 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं. उन्होंने 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले. इसमें ईशांत ने वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट लिए हैं. ईशांत के करियर के शुरुआती 32 टेस्ट मैचों में 32.72 का एवरेज रहा था. ईशांत का 36 से 70 टेस्ट मैचों तक 42.71 का एवरेज रहा था. जबकि 71 से 105 टेस्ट मैचों तक उनका एवरेज 23.40 का रहा था.