scorecardresearch
 

फाइटर हैं क्रिस केर्न्स, एक 'जंग' जीतने के बाद आगे की चुनौती के लिए भी तैयार

पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने के बाद 51 साल के केर्न्स के हृदय की मुख्य धमनी फट गई थी. अपने समय के महान ऑलराउंडर में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिस केर्न्स की हाल में हुई थी हृदय की सर्जरी
  • पूर्व ऑलराउंडर आगे की चुनौती के लिए भी तैयार

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने रविवार को कहा कि पिछले महीने हृदय की सर्जरी के बाद हुए ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन में संभवत: बड़ी चुनौतियों से निपटना होगा.

पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने के बाद 51 साल के केर्न्स के हृदय की मुख्य धमनी फट गई थी. अपने समय के महान ऑलराउंडर में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

दिल के ऑपरेशन के बाद उनके पैरों में लकवा मार गया और रीढ़ की हड्डी में पक्षाघात हो गया. केर्न्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘छह हफ्ते पहले मुझे टाइप ए ‘एओर्टिक डाइसेक्शन’ का सामना करना पड़ा जिसका मतलबा था कि मेरे दिल की एक धमनी फट गई थी.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी कई सर्जरी हुई और शुक्रगुजार हूं कि विशेषज्ञ मेरे हृदय को बचाने में सफल रहे.’ केर्न्स ने कहा, ‘इसमें कुछ पेचीदगियों का सामना करना पड़ा जिसमें ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ भी शामिल था, जिसके लिए मुझे आगे होने वाले रिहैबिलिटेशन में संभवत: सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.’केर्न्स ने इस संदेश में अपनी जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टरों और नर्स को शुक्रिया भी कहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement