scorecardresearch
 

Gautam Gambhir on Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा को कप्तानी दी जानी चाहिए', टी20 वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी थी. टूर्नामेंट के बाद अब टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव और वनडे की कमान केएल राहुल को सौंप दी है. मगर जून 2024 में होने वाले 20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित को कप्तानी देने की मांग उठी है. इसका समर्थन पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भी करते हैं...

Advertisement
X
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और रोहित शर्मा.
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और रोहित शर्मा.

Gautam Gambhir on Rohit Sharma: भारतीय टीम ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरुआती सभी 10 मैच जीते थे और विजयरथ पर सवार होते हुए फाइनल में एंट्री की थी. यहां भी टीम से खिताब जीतने की पूरी उम्मीद थी.

मगर फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था. इसके बाद भारतीय टीम ने अपने घर में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है.

गंभीर ने भी माना रोहित को कप्तानी देनी चाहिए

अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके लिए टी20 में सूर्या और वनडे में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी है. जबकि टेस्ट में रोहित ही कमान संभाल रहे हैं. अगले साल यानी जून 2024 में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.

ऐसे में एक बार फिर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपने की मांग उठने लगी है. फैन्स समेत कई दिग्गजों ने इसकी पैरवी की है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इसको लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो मेरा मानना है कि उन्हें कप्तानी सौंप देनी जानी चाहिए.

Advertisement

'रोहित को बुरा कप्तान नहीं कह सकते'

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने आजतक से कहा, 'कप्तानी कोई बड़ी बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि रोहित बुरा कप्तान है. आपने वर्ल्ड कप में दबदबा बनाए रखा था. सिर्फ एक खराब मैच के कारण आप उसे बुरा कप्तान नहीं कह सकते हैं. अगर वो अच्छे फॉर्म में हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो मेरा मानना है कि उन्हें कप्तानी सौंपी जानी चाहिए.'

गंभीर ने कहा, 'कप्तानी जरूरी नहीं है, लेकिन टीम जरूरी है. आपको टीम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को चुनना होगा, चाहे वो रोहित, हार्दिक या सूर्या जो भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो उसे कप्तान होना चाहिए. टी20 में कप्तानी नहीं फॉर्म काफी अहम है.'

श्रीसंत के साथ तीखी बहस पर क्या कहा?

श्रीसंत के साथ तीखी बहस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, 'इस मामले में कुछ कहने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है. मैं यहां अच्छे काम के लिए आया हूं. इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता.'

बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में 6 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैप‍िटल्स के बीच मैच हुआ था. इसी मैच के दौरान गौतम गंभीर और गुजरात की टीम से खेल रहे पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बीच तनातनी देखने को मिली थी. दोनों की लड़ाई बाद में सोशल मीड‍िया पर भी पहुंच गई. श्रीसंत ने एक के बाद एक कई वीड‍ियो शेयर करके गंभीर पर निशाना साधा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement