scorecardresearch
 

'ग‍िल जो कहते हैं, वही करते हैं...इंग्लैंड सीरीज में काटेंगे गदर', टीम इंड‍िया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कर दी भव‍िष्यवाणी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से लीड्स में खेला जाएगा. इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का पुरजोर समर्थन किया है. 

Advertisement
X
India captain Shubman Gill with coach Gautam Gambhir. (Getty)
India captain Shubman Gill with coach Gautam Gambhir. (Getty)

इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से लीड्स में खेला जाएगा. इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का पुरजोर समर्थन किया है. 

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही इस सीरीज से गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. गिल के नेतृत्व वाली आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स (GT) के मेंटोर रहे कर्स्टन का मानना ​​है कि 25 साल के गिल में अच्छे कप्तान बनने के सभी गुण हैं.

कर्स्टन ने जियो हॉटस्टार से कहा, ‘मेरा मानना है कि शुभमन एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे. वह एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं. उनके पास खेल के लिए अच्छा दिमाग है. वह अपने खेल को समझते हैं. वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और एक अच्छे इंसान हैं.’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘शुभमन के बारे में मुझे जो एक बात सबसे ज्यादा पसंद है, वह यह है कि वह जो कहते हैं, वही करते हैं, वह बहुत मेहनती हैं और मुझे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.’

Advertisement

इंग्लैंड दौरे में गिल को न सिर्फ अपनी कप्तानी, बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम को मजबूती देनी होगी. भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी. ऐसे में गिल के सामने पहली बार कप्तान के तौर पर उस उपलब्धि को दोहराने की चुनौती है. गिल ने टेस्ट में अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. लेकिन पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनके खाते में सिर्फ एक अर्धशतक है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement