Karun Nair Injury on Prasidh Krishna Ball: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इस टेस्ट में 33 साल के बल्लेबाज करुण नायर का खेलना तय माना जा रहा है. लेकिन 33 साल के क्रिकेटर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट इस मुकाबले के शुरू होने से पहले सामने आया है.
दरअसल, लेकिन 18 जून को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान उन्हें थोड़ी चोट लग गई, उनको चोट तब लगी जब वह प्रसिद्ध कृष्णा की एक शॉर्ट बॉल फेस कर रहे थे. करुण को गेंद उनके पेट पर लगी. हालांकि, यह चोट हल्की थी और कोई गंभीर समस्या नहीं हुई.
नेट्स में बल्लेबाजी करते समय करुण नायर शॉट खेलने में थोड़ा देरी कर गए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद उनको लग गई. गेंद लगते ही कृष्णा तुरंत उनके पास पहुंचे. नायर को कुछ सेकंड के लिए दर्द हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद वो मुस्कुराते हुए नजर आए.
फिर उन्होंने फिजियो और टीम के बाकी खिलाड़ियों को गेंद का निशान भी दिखाया जो उनके शरीर पर पड़ गया था. अब देखना ये है कि हेडिंग्ले टेस्ट से एक दिन पहले होने वाला नेट सेशन यह तय करेगा कि क्या ये चोट इतनी गंभीर है? क्या इससे उनकी टेस्ट वापसी पर तो असर नहीं पड़ेगा.
करुण नायर को जब टेस्ट टीम में चुना गया, तो उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर इंडिया ए की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कैंटरबरी में उन्होंने 204 रन बनाए. नॉर्थहैम्पटन में हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में उन्होंने 40 और 15 रन की पारियां खेलीं थीं.
What are the three things you can think of..
— BCCI (@BCCI) June 18, 2025
..𝙒𝙝𝙚𝙣 𝙞𝙣 𝙀𝙣𝙜𝙡𝙖𝙣𝙙 🤔
Hear it from #TeamIndia 😎#ENGvIND pic.twitter.com/uJ52OJvi9B
करुण नायर का टेस्ट करियर
करुण नायर का टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट का सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303* रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ही कुछ ही महीनों में उनकी लोकप्रियता कम हो गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में हुई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में महज 53 रन बनाए.
इसके बाद 2018 के इंग्लैंड दौरे के दौरान वह बेंच बैठे रहे और उनको मौका नहीं मिला. लेकिन नायर ने कभी हार नहीं मानी. वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे. करुण ने काउंटी क्रिकेट में 2023 शानदार प्रदर्शन किया, वहीं उसके बाद 2024-25 के घरेलू सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया, जिसमें 863 रणजी ट्रॉफी रन शामिल हैं. इन सारे प्रदर्शन की वजह से वह एक बार फिर नोटिस किए गए. अब नायर करीब 8 साल बाद टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं.
माना जा रहा है कि वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, क्योंकि ऋषभ पंत नंबर 5 पर और कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 (कोहली की जगह) पर बैटिंग करेंगे.
लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
इंग्लैंड दौरे के लिए 19 सदस्यीय भातीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इतिहास
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136,
भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता: 51, ड्रॉ: 50
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)
कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में)
कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन