scorecardresearch
 

'PSL में कोई नहीं बिकेगा 16 करोड़ में...', रमीज राजा को आकाश चोपड़ा का जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा पाकिस्तान सुपर लीग के फॉर्मेंट में बदलाव करने की बात कर रहे हैं. साथ ही उनके निशाने पर IPL भी है.

Advertisement
X
Ramiz Raja (Getty)
Ramiz Raja (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रमीज राजा को आकाश चोपड़ा का जवाब
  • PSL में एक खिलाड़ी पर 16 करोड़ की बोली लगना असंभव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने इसी हफ्ते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फॉर्मेट में बदलाव की बात कही थी. रमीज ने कहा था कि वह कोशिश कर रहे हैं पाकिस्तान सुपर लीग में भी खिलाड़ियों की एंट्री ड्राफ्ट की बजाय इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ऑक्शन से हो. उन्होंने कहा था कि इस प्रक्रिया को बदलने के बाद देखते हैं कौन IPL खेलने के लिए जाता है. पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रमीज राजा के इस बयान का जवाब दिया है. 

PSL में 16 करोड़ की बोली नहीं लगेगी

पाकिस्तान सुपर लीग में ऑक्शन मॉडल को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि PSL में किसी भी खिलाड़ी पर 16 करोड़ रुपए की बोली संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट का बाजार किसी भी खिलाड़ी पर 16 करोड़ जितनी लंबी बोली लगाने की अनुमति नहीं देगा. IPL में ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. 

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'ब्रॉडकास्ट अधिकार बेचने से पैसा है, उसके आधार पर आप लीग के मूल्य और टीमों के मूल्य की परख करते हैं. फिर आप पर्स को डिवाइड करते हैं और लीग शुरू करते हैं, चाहे नीलामी से या ड्राफ्ट से. रमीज भाई का कहना है कि अगर पीएसएल में नीलामी होती है, तो मूल्य सीमा बढ़ जाएगी जो ठीक भी है. लेकिन आप PSL में किसी खिलाड़ी को 16 करोड़ रुपये में बिकते नहीं देखेंगे. यह संभव नहीं है.' 

Advertisement

IPL देखने वालों की संख्या पाकिस्तान सुपर लीग देखने वालों की संख्या से कहीं अधिक है जिसकी बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग का मार्केट बड़े अमाउंट को अनुमति देता है. आकाश चोपड़ा ने भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए कहा, 'भारत के पास जो सबसे बड़ी चीज है वो है वो लोग जो खेल देखते हैं, वो वह लोग हैं जो बहुत पैसा देते हैं. हमारी 130 करोड़ की आबादी हमारे लिए एक संपत्ति है.' 

 

Advertisement
Advertisement