scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने टिम पेन को बताया था बेस्ट विकेटकीपर, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया जवाब

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन काफी सुर्खियों में हैं. सेक्सटिंग विवाद में नाम आने के बाद पेन ने पिछले हफ्ते टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. पेन की जगह अब तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है.

Advertisement
X
Tim paine (getty)
Tim paine (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लियोन ने पेन को बेस्ट विकेटकीपर बताया था
  • हाल ही में टिम पेन ने छोड़ी थी कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन काफी सुर्खियों में हैं. सेक्सटिंग विवाद में नाम आने के बाद पेन ने पिछले हफ्ते टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. पेन की जगह अब तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.

इस घटनाक्रम के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने टिम पेन को एशेज में खिलाने की वकालत की थी. लियोन ने पेन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर तक बता दिया था. अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एवं विकेटकीपर सबा करीम ने नाथन लियोन की इस टिप्पणी को खारिज कर दिया है कि टिम पेन वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के बेस्ट विकेटकीपर हैं.

गौरतलब है कि पेन ने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन केप टाउन में 2018 के सैंडपेपर कांड के बाद टीम के नियमित सदस्य बने. उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में भी पदभार संभाला और टीम की खोई हुई प्रतिष्ठा के फिर से निर्माण में मदद की.

सबा करीम ने सेलेक्ट मीडिया से कहा, 'मैं किसी भी तरह उनसे सहमत नहीं हूं. विश्व क्रिकेट में इसके दो या तीन दावेदार हैं. यदि आप जोस बटलर को देखें, तो वह काफी शानदार हैं.  मोहम्मद रिजवान भी पाकिस्तान के लिए भी असाधारण रहे हैं. मैं पहले बटलर और फिर रिजवान को रखूंगा. मैं ऋषभ पंत को भी टिम पेन से पहले रखूंगा. ये तीनों टिम पेन से आगे हैं.'

Advertisement

पेन ने हाल ही में अपने मानसिक स्वास्थ्य और परिवार का ध्यान रखने के लिए खेल से कुछ समय दूर रहने का फैसला लिया. सबा करीम ने कहा कि पेन को अतीत में उनके नंबरों को देखते हुए खुद को प्लेइंग इलेवन में जगह खोजनी चाहिए.

सबा करीम ने अब पेन की अनुपस्थिति में जोश इंगलिस को टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में चुना. करीम ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को आगे देखना चाहिए और भविष्य के लिए युवा विकेटकीपरों को तैयार करना चाहिए. करीम का यह भी मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता एलेक्स केरी को भी पेन के प्रतिस्थापन के रूप में मौका दे सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement