IND vs NZ Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट में एक ऐसा चमत्कार हुआ, जिसने फैंस में खुशी की लहर भर दी. टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 150 रन बना लिए थे. तभी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ओवर लेकर आए और उन्होंने कीवी ओपनर विल यंग को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया. इस सफलता में लगभग पूरा हाथ भरत का ही है.
केएस भरत ने अब तक भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. वे डेब्यू के लिए इंतजार कर रहे हैं. कानपुर टेस्ट में ऋद्धिमान साहा की जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर भरत विकेटकीपिंग कर रहे थे. ऐसे में भरत बिना कोई मैच खेले भारतीय टीम को विकेट दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
151 रन पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा
दरअसल, मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड टीम की शानदार शुरुआत हुई और उसने 150 रन तक कोई विकेट नहीं गंवाया. यहां तक भारतीय गेंदबाज पूरी तरह हताश नजर आ रहे थे. तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने टीम इंडिया में जोश भर दिया. कीवी टीम की दूसरी पारी का 67वां ओवर अश्विन लेकर आए. पहली ही बॉल बल्लेबाज विल यंग के बैट को छूकर विकेटकीपर भरत के हाथों में चली गई.
Superb low catch by KS Bharat. Got an opportunity today as Wriddhiman Saha wasn't fit, and he terrifically making it count. pic.twitter.com/6eV6LGmO1B
— 🇮🇳 Sumer veera Viratian 18 (@SumerViratian) November 27, 2021
DRS से मिली सफलता
भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करारा दिया. हालांकि, भरत को पूरा यकीन था कि बॉल और बल्ले का संपर्क जरूर हुआ है. ऐसे में उनके कहने पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) ले लिया. थर्ड अंपायर ने टीवी में रिप्ले देखकर पाया कि बॉल बैट को छूकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी. ऐसे में उन्होंने विल यंग को आउट करार दिया. इस तरह टीम इंडिया को यह पहली सफलता भरत के कारण मिली.
विल यंग का भारत में पहला टेस्ट
न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने 214 बॉल खेलकर 89 रन बनाए. उन्होंने टॉम लाथम के साथ 151 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. विल यंग का यह भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट मैच रहा. इस तरह भारतीय जमीन पर पहली ही पारी में सबसे ज्यादा 89 रन बनाने वाले विल यंग न्यूजीलैंड के छठे खिलाड़ी भी बन गए हैं.