दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर मुंबई में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए नजर आए. सचिन ने कुछ दिन पहले बेस्ट (B.E.S.T.) बस में सफर को याद करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अब उन्होंने उन्ही पलों को याद करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में मुंबई के आइकन सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दिनों को याद किया.
बस नंबर 315 के बारे में बात करते हुए सचिन काफी भावुक नजर आए. सचिन ने बताया कि उनके घर बांद्रा से शिवाजी पार्क तक का सफर वह इसी नंबर की बस के जरिए करते थे. सचिन अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए इसी नंबर की बस से सफर करते थे. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में सचिन ने अपनी पसंदीदा सीट का भी जिक्र किया. सचिन ने बताया कि वह अक्सर पीछे की सीट में एकदम किनारे बैठकर निकलते थे.
इसके साथ ही सचिन ने मजाकिया लहजे में बताया कि कभी-कभी उस सीट पर हवा की वजह से नींद भी आ जाती थी. और साथ ही कई बार वह अपना स्टॉप भी भूल गए. वह अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि इन सभी चीजों से उन्हें खुशी मिलती है. सचिन तेंदुलकर ने अपना पेशेवर क्रिकेट करियर बेहद छोटी उम्र में ही शुरू किया था. सचिन ने साल 1988 में महज 15 साल की उम्र में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.
घरेलू क्रिकेट में डेब्यू के एक साल बाद ही सचिन तेंदुलकर को साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इंटरनेशनल डेब्यू किया. सचिन कम उम्र में मिले इस मौके के बाद 2013 तक लगातार 24 वर्षों तक भारतीय टीम के सदस्य रहे. इस बीच उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 मुकाबला भारत के लिए खेला. सचिन विश्व क्रिकेट में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.