scorecardresearch
 

Shane Warne funeral: शेन वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर इस दिन दी जाएगी अंतिम विदाई

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को 30 मार्च को उनके घरेलू मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. वॉर्न ने इन मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
Tribute given to Shane Warne at MCG during a Sheffield Shield game (Getty)
Tribute given to Shane Warne at MCG during a Sheffield Shield game (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न को मिलेगी राजकीय सम्मान के साथ विदाई
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 30 मार्च को दी जाएगी विदाई

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी. विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को पुष्टि की कि वॉर्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

विश्व क्रिकेट के महान लेग स्पिनर माने जाने शेन वॉर्न की पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी. वह 52 वर्ष के थे. इस खबर से पूरा विश्व जगत चौंक गया था. 

परिवार निजी रूप से करेगा अंतिम संस्कार

इस बात की घोषणा शेन वॉर्न के परिवार ने की कि इससे पहले वे निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे. एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, 'वार्नी (शेन वॉर्न) को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती.'

एमसीजी पर ही वार्न ने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और 2006 में अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया. वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े.

Advertisement

पोस्टमार्टम के नतीजों से पुष्टि हुई है कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और किसी तरह के संदेह के कोई संकेत नहीं मिले. शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वॉर्न के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया.

सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक पहुंचा, जहां से उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी की जा रही है. वॉर्न के परिवार ने सोमवार को बयान जारी करके 4 मार्च की रात को 'कभी खत्म नहीं होने वाले बुरे सपने' की शुरुआत बताया.

 


 

Advertisement
Advertisement