कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में जर्मनी की टीम के खिलाड़ियों ने बुधवार (23 नवंबर) को जापान के खिलाफ मैच से पहले फोटो सेशन के दौरान अपने मुंह ढक लिए. जर्मनी टीम के खिलाड़ी 'वन लव' आर्म बैंड नहीं पहनने देने के फैसले का विरोध कर रहे थे.
गौरतलब है कि फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी वन लव आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतरता है तो उसके खिलाफ तुरंत येलो कार्ड दिखाया जाएगा. 'वन लव' आर्मबैंड को अल्पसंख्यक समूहों (एलजीबीटी+ समुदाय) के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बनाया गया है.
जर्मनी ने 'वन लव' आर्मबैंड नहीं पहनने देने के फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है. जर्मनी ने कहा, 'यह राजनीतिक बयान देने के बारे में नहीं था. मानव अधिकारों से समझौता नहीं किया जा सकता है. यह माना जाना चाहिए, लेकिन अभी भी ऐसा नहीं है. इसलिए यह संदेश हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण है. हमें आर्मबैंड से वंचित करना हमारी आवाज को रोकने जैसा है. हम अपने स्टैंड पर कायम हैं.'
It wasn’t about making a political statement – human rights are non-negotiable. That should be taken for granted, but it still isn’t the case. That’s why this message is so important to us.
Denying us the armband is the same as denying us a voice. We stand by our position. pic.twitter.com/tiQKuE4XV7— Germany (@DFB_Team_EN) November 23, 2022
फीफा वर्ल्ड कप से पहले सात टीम के कप्तानों ने आर्मबैंड पहनने की योजना बनाई थी. इन सात टीमों में एक इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन भी शामिल थे, जिन्हें ईरान के खिलाफ आर्मबैंड पहनकर मैदान उतरना था. लेकिन इंग्लैंड-ईरान मुकाबले से पहले ही फीफा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ऐसा करने वाले खिलाड़ियों को तुरंत पीला कार्ड दिखाया जाएगा. नतीजतन हैरी केन मैदान में बिना बैंड पहनकर उतरे. फीफा के फैसले की आलोचना करने वालों में जर्मनी के कोच हेंसी फ्लिक और फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष बर्न्ड न्यूएनडॉर्फ भी शामिल हैं.
जर्मनी को मिली अप्रत्याशित हार
मुकाबलों की बात करें तो चार बार की चैम्पियन जर्मनी को जापान के खिलाफ 1-2 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. मैच के पहले हाफ में जर्मनी ने पेनल्टी किक के जरिए गोल करके बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे हाफ में एशियाई टीम जापान ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया. जर्मनी की ओर से इल्के गुंडोगन ने गोल दागा. वहीं जापान के लिए पहला गोल रित्सु डोन और तकुमा असानो ने गोल किए. फीफा रैंकिंग में जर्मन टीम 11वें और जापान 24वें नंबर पर है, ऐसे में यह एक बड़ा उलटफेर कहा जाएगा.