श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसे में धनंजय वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे. गुरुवार रात को अज्ञात शख्स ने धनंजय के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.
श्रीलंका की पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि धनंजय के पिता रंजन डी सिल्वा को कोलंबो के दक्षिण में स्थित राथमलाना क्षेत्र में गोली मारी गई. इस घटना के बारे में जानकार टीम के कई साथी खिलाड़ी गुरुवार रात को कालुबोलिया अस्पताल पहुंचे.
हालांकि, इस घटना के कारण श्रीलंका टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन योजनाओं में बदलाव संभव माना जा रहा है. धनंजय की प्रबंधन टीम ने शुक्रवार सुबह उनकी ओर से एक संदेश साझा करते हुए कहा, 'मैं आप सबको यह बताते हुए हैरान और दुखी हूं कि पिछली रात (गुरुवार) को मेरे पिता की हत्या हो गई. यह सब एक बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज और एक अहम वेस्टइंडीज दौरे से पहले हुआ.'
Sri Lanka Cricket expresses its sincere condolences on the tragic demise of Mr.Ranjan De Silva, father of the national cricketer Dhananjaya De Silva. pic.twitter.com/YM4d0OSyS2
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) May 25, 2018
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष थिलंगा सुमाथिपाला ने धनंजय को सांत्वना संदेश में कहा, 'इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका क्रिकेट धनंजय के समर्थन के लिए हर प्रयास करेगा.'
यह घटना श्रलंकाई टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से एक दिन पहले हुई. क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि 26 साल के डी सिल्वा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों वाले दौरे से हट गए हैं.
हालांकि, उनकी जगह कौन लेगा, इसके लिए क्रिकेट बोर्ड ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं, श्रीलंकाई टीम को सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की भी कमी खलेगी, जो अंगुली में फ्रेक्चर के कारण दौरे से बाहर हैं.