Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी कप्तानी विवाद को लेकर अपनी बात सामने रखी थी. चेतन शर्मा ने बताया था कि बोर्ड के सभी सदस्यों ने कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी. लेकिन कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद बोर्ड को वनडे कप्तान बदलना पड़ा क्योंकि चयनकर्ता सफेद गेंद क्रिकेट के लिए एक कप्तान रखने के पक्ष में थे.
अब, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है. बट्ट शुक्रवार को विराट कोहली पर चेतन शर्मा के स्पष्टीकरण से नाराज हैं. बट्ट का मानना है कि यह बयान पूरी तरह से अनावश्यक था क्योंकि टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज का हिस्सा है.
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उन्हें इस विषय को एक बार फिर से लाने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं थी क्योंकि टीम खेल रही है. वह एक मैच जीत चुके हैं और अब सीरीज जीतने की कोशिश कर रहे हैं. और जिस व्यक्ति के बारे में आपने बात की वह वास्तव में टीम का कप्तान है और जिस व्यक्ति के बारे में कोहली ने बात की थी, वह वर्तमान में कोविड-19 से उबर रहे हैं.'
कोहली ने पिछले महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस बयान का खंडन किया था, जिसमें गांगुली ने कहा था कि उन्होंने 33 वर्षीय कोहली को टी20 नहीं छोड़ने की सलाह दी थी. चेतन शर्मा ने भी शुक्रवार को गांगुली के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि टी20 विश्व कप के लिए सेलेक्शन मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने टी20 कप्तानी छोड़ने को लेकर कोहली से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था.
बट्ट ने आगे बताया, 'गलत कम्युनिकेशन हर समय होता है, यह इतनी बड़ी बात नहीं है. जब टीम जीत रही हो और लय में हो, तो ये चीजें फिर से सामने लाना अनावश्यक है. अगर किसी ने आपसे यह सवाल पूछा था,तो आपको आगे बढ़ जाना चाहिए. पूरी तरह से अनावश्यक और गैरजरूरी. इस लेवल पर आवश्यक नहीं है.'
इस सप्ताह की शुरुआत में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराकर टीम इंडिया सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई थी. सीरीज में शुरुआती 1-0 की बढ़त के बाद विराट ब्रिगेड साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज जीत पर नजर टिकाए हुए है.