scorecardresearch
 

IND vs SA, ODI Series: 'बुमराह का उप-कप्तान बनना हैरानी वाली बात..', पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर है और उसने सेंचुरियन टेस्ट में जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत की है. टेस्ट मुकाबलों के बाद भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए शुक्रवार को टीम की घोषणा हुई थी.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह (getty)
जसप्रीत बुमराह (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वनडे सीरीज के लिए बुमराह को मिली है उप-कप्तानी 
  • ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी थे इस रेस में 

IND vs SA, ODI Series: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर है और उसने सेंचुरियन टेस्ट में जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत की है. टेस्ट मुकाबलों के बाद भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए शुक्रवार को टीम की घोषणा हुई थी. चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया, वहीं जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हालांकि, कई लोगों को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर में से एक उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. लेकिन चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति ने अपने फैसले से आश्चर्यचकित कर दिया. पंत और अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव रहा है. वैसे, तीनों प्रारूपों में तेज गेंदबाज बुमराह का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में काफी शानदार रहा है और उन्हें उसी के लिए पुरस्कृत किया गया.

अब पूर्व क्रिकेटर सबा करीम भी बुमराह के उप-कप्तान बनने पर हैरान हैं. सबा करीम एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के नाते उप-कप्तानीमहत्व को जानते हैं. सबा करीम को ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर से आगे जसप्रीत बुमराह की नियुक्ति की उम्मीद नहीं थी. वह फील्ड प्लेसमेंट और कप्तानी रणनीति के मामले में विकेट के पीछे ऋषभ पंत की प्रगति से काफी प्रभावित हैं. ऐसे में सबा करीम को उम्मीद है कि ऋषभ पंत को भविष्य में जरूर यह जिम्मेदारी मिलेगी.

Advertisement

सबा करीम ने एक न्यूज चैनल को बताया, 'मैं बेहद हैरान था, जसप्रीत बुमराह के उप-कप्तान बनने की मैं उम्मीद नहीं कर रहा था. मुझे लगा था कि ऋषभ पंत के उप-कप्तान बनने के अधिक मौके होंगे क्योंकि वह भी एक तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर पंत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. हम देख रहे हैं कि वह मैच को कैसे पढ़ते हैं, उनके पास खेल को लेकर काफी जागरूकता है.'

हालांकि, पूर्व चयनकर्ता का मानना है कि बुमराह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. सबा ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह में प्रतिभा है. उनकी भूमिका भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन उन्होंने अब तक कहीं भी कप्तानी नहीं की है, तो यह थोड़ा आश्चर्य की बात है. मुझे लग रहा था कि उप-कप्तान के रूप में ऋषभ पंत पहले उम्मीदवार थे.'

इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने हालिया दिनों में शानदार प्रदर्शन के दम पर 4 साल से ज्यादा समय बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है, वहीं रवींद्र जडेजा अपनी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए. वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को भी 50 ओवर के सेटअप में मौका दिया गया है, जिसे वे भुनाने का प्रयास करेंगे.



 

Advertisement
Advertisement