Chris Silverwood: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच बुधवार से खेला जाना है. सिडनी में होने वाले इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों पर कोरोनावायरस की मार पड़ी है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले से ही आइसोलेशन में मौजूद सिल्वरवुड अब 8 जनवरी 2022 तक पृथकवास में रहेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की पुष्टि की है.
ईसीबी ने अपने बयान में कहा, 'सिल्वरवुड 8 जनवरी तक अलगाव में रहेंगे. सिल्वरवुड मे कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं. उनके होबार्ट में निर्धारित पांचवें एशेज टेस्ट से पहले इंग्लिस टीम से जुड़ने की उम्मीद है.
इंग्लैंड की मुश्किलें कम नहीं..
इंग्लैंड के लिए मुसीबत कुछ ज्यादा ही है. बॉलिंग कोच जॉन लुईस, स्पिन मेंटर जीतन पटेल और कंडीशनिंग विशेषज्ञ डेरेन वेनेस भी आइसोलेशन में हैं. इसके चलते इंग्लिश बोर्ड ने एडम हॉलिओक को कोचिंग सेट-अप में जोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन वो भी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के चलते वह टीम से जुड़ नहीं पाए.
उधर, इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने कहा कि टीम से अब बहुत सारे सपोर्ट स्टाफ गायब हैं. लेकिन यह कहते हुए कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की मदद की है. क्रॉली ने कहा कि इंग्लैंड की टुकड़ी ने इस स्थिति से उबार लिया है और वह खुद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 एशेज टेस्ट मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं.
क्रॉली ने कहा, 'हमारे बहुत सारे सपोर्ट स्टाफ गायब हैं. लेकिन खिलाड़ियों ने आज एक साथ काम किया है. हमने सभी की मदद करने की कोशिश की है. टेस्ट शुरू होने में अब लंबा समय नहीं बचा है. मैं सभी के बारे में नहीं बोल सकता, लेकिन मैं दोनों टेस्ट खेलना चाहता हूं.'
हेड-मैक्ग्रा भी कोरोना के शिकार
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भी कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और वह सिडनी टेस्ट मैच में भाग नहीं लेंगे. उधर, पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में उनके पिंक टेस्ट में एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है. मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी की याद में 7 जनवरी को जेन मैक्ग्रा दिवस मनाया जाता है.