scorecardresearch
 

CWC 2019: लॉर्ड्स में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में एंट्री, मुसीबत में इंग्लैंड

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 64 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 221 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement
X
फोटो-ट्विटर
फोटो-ट्विटर

जेसन बेहरनडोर्फ और मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मंगलवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के ऊपर 64 रनों से जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया मजबूत शुरुआत के बाद भी 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रनों से आगे नहीं जा पाई थी. इस आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम हासिल नहीं कर सका और पूरी टीम 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची

लॉर्ड्स मैदान पर  इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, इंग्लैंड के लिए अंतिम-4 में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया. सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को अब अपने बाकी के बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे.

Advertisement

po-1_062619121829.jpgपॉइंट टेबल

बेहरनडोर्फ ने 5 और स्टार्क ने 4 विकेट लिए, लेकिन स्टार्क ने 3 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेन स्टोक्स का विकेट उस समय लिया जब स्टोक्स अकेले मैच का रुख बदलते दिख रहे थे. स्टोक्स ने 115 गेंदों पर 89 रन बनाए. स्टोक्स ने बटलर (25) और क्रिस वोक्स (26) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कर इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन स्टार्क ने उन्हें धराशायी कर दिया.

शून्य पर गिरा था इंग्लैंड का पहला विकेट

इंग्लैंड को हालांकि पहला झटका पहले ही ओवर में बेहरनडोर्फ ने जेम्स विंसे को आउट कर दिया. यहां इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुला था, लेकिन इसके बाद स्टार्क ने अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड के दो बड़े बल्लेबाजों जो रूट (8) और कप्तान इयोन मॉर्गन (4) को पवेलियन भेज इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 26 रन कर दिया.

दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (27) की मुसीबत को बेहरनडोर्फ ने 53 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस के हाथों कैच करा मेजबान टीम को चौथा झटका दिया. यहां स्टोक्स ने मोर्चा संभाल लिया और बटलर भी उनके साथ इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए थे.

बटलर-स्टोक्स के बीच हुई 71 रनों की साझेदारी

Advertisement

यह साझेदारी इंग्लैंड के लिए अच्छा कर रही थी. 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर ने मार्कस स्टोइनिस द्वारा फेंकी गई छोटी गेंद पर डीप स्कॉवयर लेग पर शॉट खेला जो लगभग छक्के के लिए जा रहा था, लेकिन उस्मान ख्वाजा ने उसे लपक लिया और इंग्लैंड पर फिर दबाव बना दिया. बटलर ने स्टोक्स के साथ 5वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की.

बेन स्टोक्स के आउट होते ही खत्म हो गई उम्मीदें

इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद स्टोक्स ही थे जो टिके हुए थे. स्टोक्स ने धीरे-धीरे स्कोर कम करना शुरू किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करने लगे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मुसीबत को देखा और अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज स्टार्क को बुलाया. स्टार्क की बेहतरीन यॉर्कर का स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था. स्टार्क ने स्टोक्स की गिल्लियां बिखेर दीं और इंग्लैंड की जीत की उम्मीद भी. बेहरनडोर्फ ने मोईन अली (6), वोक्स, जोफ्रा आर्चर (1) के विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए. स्टार्क ने आदिल राशिद (25) को आउट कर इंग्लैंड को समेट दिया.

इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी की

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 286 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच (100) ने शानदार शतकीय पारी खेली. फिंच के अलावा डेविड वॉर्नर (53), स्टीव स्मिथ (38), एलेक्स कैरी (38) और उम्मान ख्वाजा (23) ने योगदान दिया. वहीं, मेजबान टीम की ओर से क्रिस वोक्स ने दो, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement