scorecardresearch
 

एंडरसन को भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने की उम्मीद

राजकोट में शानदार प्रदर्शन कर रही इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में 17 नवंबर से शुरू हो रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट खेल सकेंगे.

Advertisement
X
जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

राजकोट में शानदार प्रदर्शन कर रही इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में 17 नवंबर से शुरू हो रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट खेल सकेंगे. इंग्लैंड के लिए रिकार्ड सर्वाधिक टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन कंधे की चोट से उबरकर लौटे हैं. वह पहले टेस्ट से बाहर है लेकिन उन्हें दूसरा टेस्ट खेलने की उम्मीद है.

दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं एंडरसन
एंडकसन ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, 'मैने पिछले सप्ताह लोबोरो में कुछ अभ्यास किया. उम्मीद है कि मैं दूसरा टेस्ट खेल सकूंगा. देखना है कि यह सप्ताह कैसे जाता है. अगले दो तीन दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी.' एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के जरिये अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को बधाई देते हुए कहा, 'मुझे लगा था कि मैं यह देख नहीं सकूंगा लेकिन मुझे खुशी है कि मैं समय पर आ गया और उसे एंड्रयू स्ट्रॉस से कैप लेते देख सका. यह वाकई शानदार उपलब्धि है.'

Advertisement

दो महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 119 टेस्ट मैच में 463 विकेट झटके हैं. दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट होकर एंडरसन का मैदान पर उतरना इंग्लिश टीम की ताकत को बढाएगा. जेम्स एंडरसन लगभग दो महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. जिसके बाद वह अब भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement