आज क्रिकेट का दिन है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले का आखिरी दिन है. वहीं, मंगलवार को आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. चेतन शर्मा की अगुआई में नई चयन समिति के सामने अनफिट खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त पहले से है. ऐसे में नई चयन समिति ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद फिट खिलाड़ियों को टीम में तरजीह देगी. चयन समिति की बैठक शाम पांच बजे होनी है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपनी मेजबानी में 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. पीटीआई के मुताबिक, कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोट से उबरने के बाद वापसी करेंगे. वहीं, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को देखने के बाद चयन समिति उनके नामों पर सहमति जताएगी. इंजरी के कारण बुमराह और अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के प्लेइंग-11 से बाहर हैं. संभावना है कि इस सीरीज के बाद मिलने वाले रेस्ट से वो फिट हो जाएंगे.
वहीं, मयंक अग्रवाल के पास खुद को साबित करने का एक मौका ब्रिसबेन में होगा, जबकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है. चेन्नई में खेले जाने वाले शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों (5 से 9 फरवरी और 13 से 17 फरवरी) के लिए भारतीय टीम को 27 जनवरी को बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करना होगा.
ये खिलाड़ी रहेंगे बाहर
मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और हनुमा विहारी इंजरी के कारण पहले दो टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे. BCCI पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 16 से 18 खिलाड़ियों के अलावा कुछ नेट गेंदबाजों का चयन कर सकती है. पीटीआई के मुताबिक, बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के तेज आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन रिजर्व तेज गेंदबाज होंगे.
ये हो सकती है संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल (रिजर्व), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम और कुलदीप यादव.