scorecardresearch
 

IPL टीम खरीदने की ताक में फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीमें खरीदने का प्लान बना चुकीं कॉरपोरेट जगत की दो बड़ी कंपनियां हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्ल्यू ने इसे फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है.

Advertisement
X
इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीमें खरीदने का प्लान बना चुकीं कॉरपोरेट जगत की दो बड़ी कंपनियां हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्ल्यू ने इसे फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है. वहीं देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पे-टीएम ने आईपीएल टीम खरीदने की इच्छा जाहिर की है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा समिति ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगा दिया है. इसके बाद से ही माना जा रहा है कि आईपीएल में दो नई टीमों के लिए रास्ता खुल गया है. लोढ़ा समिति के फैसले के बाद जहां कई बड़ी कंपनियों ने अपना प्लान टाल दिया तो कुछ अभी भी टीम खरीदने के लिए तैयार हैं.

करीब 11 अरब डॉलर का कारोबार करने वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने आईपीएल में फिक्सिंग कांड के चलते फिलहाल आईपीएल क्रिकेट टीम खरीदने का इरादा टाल दिया है. सज्जन जिंदल की अगुवाई वाला जेएसडब्ल्यू रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर्स खरीदने के लिए डियाजियो से बातचीत कर रहा था.

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुस्तफा गौस ने कहा, 'जैसा कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन कह चुके हैं, हमारी आईपीएल टीम खरीदने की इच्छा है. लेकिन पिछले दो दिन में हुई घटनाओं की वजह से हम देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं और चीजें साफ होने के बाद ही कोई फैसला करेंगे.' उन्होंने कहा कि किसी कंपनी के लिए फैसला लेने को अभी स्थिति अस्थिर है और इंतजार करना बेहतर होगा.

Advertisement

लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियां आईपीएल टीमों को खरीदने पर नजर बनाए हुए हैं. पे-टीएम के सीनियर वीपी शंकर नाथ ने कहा, 'इस समय टीम को खरीदना बहुत अच्छा रहेगा और हम नजदीकी से पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.'

Advertisement
Advertisement