scorecardresearch
 

CSK और RR के विदेशी खिलाड़ियों की चिंता, 'अब उनका क्या होगा?'

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने उम्मीद जताई है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो टीमों के निलंबन के कारण प्रभावित खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा.

Advertisement
X
स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने उम्मीद जताई है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो टीमों के निलंबन के कारण प्रभावित खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा. गौरतलब है कि आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने मंगलवार को आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया.

फ्लेमिंग लंबे समय से सुपर किंग्स के कोच हैं. दोनों टीमों पर लगे निलंबन के साथ ही फ्लेमिंग और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों के भविष्य पर अनिश्चितता बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, शेन वाटसन, जेम्स फॉकनर, केन रिचर्ड्सन और बेन कटिंग आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के टिम साउदी भी रॉयल्स के लिए ही खेलते हैं.

वहीं सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी, एंड्र टाई और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम, मैट हेनरी का भविष्य भी अधर में चला गया है. फ्लेमिंग को चिंता है कि कहीं इन दोनों टीमों का भी भविष्य वैसा ही न हो जैसा इससे पहले कोच्चि टस्कर्स (2011), डेक्कन चार्जर्स (2012) और पुणे वॉरियर्स (2013) के साथ हुआ.

फ्लेमिंग ने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों को अभी भी अपने पैसों का इंतजार है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ऐसा होने देगा. मेरा यह भी मानना है कि हमारी फ्रेंचाइजी भी ऐसा नहीं होने देगी.' ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उप-कप्तान स्मिथ ने कहा है कि वह अपनी फ्रेंचाइजी के निलंबित होने से निराश हैं और अब आगे के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं कि क्या आईपीएल के अगले सीजन के लिए नए क्लब से जुड़ा जाए या बड़ी राशि वाला करार किया जाए.

Advertisement

वहीं स्मिथ ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स पर लगे दो साल के निलंबन के बारे में सुनकर निराशा हुई. मुझे पूरा भरोसा है कि अगले एक सप्ताह में कुछ और खबरें सुनने को मिलेंगी.'

Advertisement
Advertisement